इंडियन आइडल 13 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने में लगा हुआ है. शो के जजेज सोनाक्षी कर की परफॉर्मेंस से भी काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया अकसर ही सोनाक्षी की तारीफ करते दिखते हैं. सोनाक्षी की परफॉर्मेंस तो आपने कई बार देखी होगी. पर क्या आपको ये याद है कि सोनाक्षी आज से नहीं, बल्कि बचपन से सिंगिंग रियलिटी शोज में हिस्सा लेती आ रही हैं. अगर नहीं याद है, तो अब याद आ जायेगा.
इंडियन आइडल जूनियर का बनीं हिस्सा
सोनाक्षी कर महज 19 साल की हैं, लेकिन कमाल का गाती हैं. 2013 में सोनाक्षी ने इंडियन आइडल जूनियर में हिस्सा लिया था. बेहतरीन गाते हुए वो फिनाले में पहुंचने में कामयाब रहीं. सोनाक्षी को फिनाले में एंट्री तो मिल गई थी. पर शायद उनकी किस्मत में विनर की ट्रॉफी नहीं लिखी थी. इसलिये वो टॉप 6 में पहुंचकर शो से आउट हो गईं. सोनाक्षी शो हार गई थीं, लेकिन उनकी हिम्मत नहीं टूटी थी. इसलिये वो लगातार सिंगिंग में अपने सुर मजबूत करती रहीं.
नहीं जीत पाईं सारेगामापा लिटिल चैंप
इंडियन आइडल जूनियर से आउट होने के बाद सोनाक्षी कर ने 2017 में सारेगामापा लिटिल चैंप में अपनी किस्मत आजमाई थी. इस शो पर भी सोनाक्षी ने अपना बेस्ट दिया. हांलाकि, अंत में सोनाक्षी इस शो को भी नहीं जीत पाईं. सारेगामापा के बाद सोनाक्षी ने अपने गायकी पर काम चालू रखा. वो हर पल खुद को साबित करने की कोशिश करती रहीं. इसके बाद अब इंडियन आइडल 13 के मंच पर अपनी आवाज का जादू दिखा रही हैं.
क्या जीत पायेंगी शो?
इंडियन आइडल 13 सोनाक्षी का तीसरा रियलिटी शो है. दोनों रियलिटी शोज में फिनाले तक पहुंचने के बावजूद वो जीत नहीं पाईं. इस बार सोनाक्षी जीतने की हर संभव कोशिश करेंगी. पर शो में सोनाक्षी से ज्यादा स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स भी हैं. इसलिये इंडियन आइडल 13 भी सोनाक्षी के लिये आसान नहीं होने वाला है. सोनाक्षी को हर कदम पर खुद को साबित करना होगा. अगर वो अपना हुनर साबित करती गईं, तो यकीन शो की विनर बन सकती हैं.
अब देखते हैं कि सोनाक्षी अपनी तीसरी कोशिश में कितनी कामयाब होती हैं.
aajtak.in