कार एक्सीडेंट में घायल हुए Indian Idol 12 winner Pawandeep Rajan, अब कैसी है हालत?

'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पवनदीप डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

Advertisement
इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन

बी एस आर्य

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं. पवनदीप का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने पवनदीप समेत सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पवनदीप का इलाज चल रहा है. वो डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. 

कब और कैसे हुआ पवनदीप राजन का एक्सीडेंट?

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अमरोहा जिले के नेशनल हाईवे 9 पर देर रात सड़क हादसा हुआ, जिसमें 'इंडियन आइडल 12' के विजेता और मशहूर सिंगर पवनदीप राजन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा गजरौला थाने इलाके के सीओ ऑफिस के पास देर रात करीब 3 बजे हुआ है.

बताया जा रहा है कि पवनदीप की कार एक खड़े आयशर कैंटर से जा भिड़ी, जिससे गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई. इस हादसे में पवनदीप समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती इलाज के बाद पवनदीप की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर, नोएडा रेफर कर दिया गया है. 

नींद की झपकी के कारण टकराई कार

बताया जा रहा है कि पवनदीप, उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली एक प्रोग्राम के लिए जा रहे थे. करीब 3 बजे नींद की झपकी आने के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. 

Advertisement

 

अधिकारी ने क्या कहा?

गजरौला थाने के प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया है कि सीओ ऑफिस के सामने आयशर कैंटर में पवनदीप की गाड़ी एम जी हैक्टर पीछे से घुसी थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. तभी एंबुलेंस से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से पवनदीप के घरवाले सभी घायलों को लेकर नोएडा पहुंचे हैं.

बता दें कि पवनदीप के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही फैंस सिंगर के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं. फैंस पवनदीप की सलामती की दुआएं कर रहे हैं. पवनदीप राजन की बात करें तो वो उत्तराखंड के रहने वाले हैं. पवनदीप को इंडियन आइडल-12 में पार्टिसिपेट करके घर-घर में पहचान मिली थी. पवनदीप ने रुहानी आवाज और दमदार गायकी से शो के जजेस से साथ देश की जनता का दिल भी जीता था. वो शो इंडियन आइडल-12 के विनर बने थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement