Indian Idol 12: ग्रैंड फिनाले एपिसोड में नजर आएंगे साउथ स्टार चिरंजीवी, ऐसी है चर्चा

टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' को उसका विजेता 15 अगस्त को मिल जाएगा. फिनाले एपिसोड 12 घंटे लाइव चलेगा. फैन्स इस शो के विजेता को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस समय पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और निहाल जैसे कंटेस्टेंट्स बचे हैं. इनमें से कोई भी फाइनलिस्ट बन सकता है.

Advertisement
चिरंजीवी चिरंजीवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • 15 अगस्त को होगा 'इंडियन आइडल 12' का फिनाले
  • चिरंजीवी होंगे स्पेशल गेस्ट
  • कई पूर्व सिंगर्स करेंगे परफॉर्म

टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' को उसका विजेता 15 अगस्त को मिल जाएगा. फिनाले एपिसोड 12 घंटे लाइव चलेगा. फैन्स इस शो के विजेता को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस समय पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और निहाल जैसे कंटेस्टेंट्स बचे हैं. इनमें से कोई भी फाइनलिस्ट बन सकता है. यह सीजन बाकी के सीजन्स से काफी सक्सेसफुल रहा है. ऐसे में मेकर्स ने पांच नहीं बल्कि छह कंटेस्टेंट्स को फानल में पहुंचाने का फैसला लिया है. यह अब तक का सबसे बड़ा फिनाले एपिसोड होगा. 

Advertisement

चिरंजीवी होंगे ग्रैंड फिनाले का हिस्सा
इस शो में पूर्व इंडियन आइडल विजेता, अलका यागनिक, उदित नारायण, कुमार सानू, साधना सरगम समेत कई बड़े-बड़े सिंगर्स इस एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं. इसके अलावा शो के पुराने कंटेस्टेंट्स भी परफॉर्म करते नजर आएंगे. यह काफी ग्रैंड होने वाला है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो इस शो में साउथ स्टार चिरंजीवी भी नजर आने वाले हैं. 'इंडियन आइडल 12' के स्पेशल डे पर यह बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आएंगे. फिनाले को लेकर फैन्स सुपर एक्साइटेड हैं. 10 महीने बाद इस शो को अपना विजेता मिलने वाला है. 

सोशल मीडिया पर अरुणिता और पवनदीप को लेकर बज बना हुआ है. देखना होगा किसके हाथ विनर का ट्रॉफी लगती है. सीजन 12 का यह फिनाले एपिसोड ब्लॉकबस्टर होने वाला है, जिसकी तैयारी हो चुकी है. शो को जबरदस्त टीआरपी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement

फेक लव एंगल से नेहा कक्कड़ के रोने तक, वो मौके जब ट्रोलर्स के निशाने पर रहा इंडियन आइडल

इसके अलावा बता दें कि हाल ही में वीकेंड एपिसोड सेमीफाइनल में करण जौहर बतौर गेस्ट नजर आए थे. करण जौहर ने अरुणिता कांजीलाल और मोहम्मद दानिश का धर्मा फैमिली में स्वागत किया है. इससे पहले स्वाई भट्ट और पवनदीप राजन-अरुणिता के साथ हिमेश रेशमिया गाना शूट कर चुके हैं. अब देखना यह होगा कि सीजन 12 की विनर ट्रॉफी किसके हाथ लगती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement