टीवी का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का सफर जल्द ही पूरा होने वाला है. कई महीनों तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब इस शो का 15 अगस्त को ग्रैंड फिनाले है. इस बार का ग्रैंड फिनाले अभी तक के सभी सीजंस में सबसे बड़ा और ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिनाले होने वाला है. 12 घंटों तक चलने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शानदार परफॉर्मेंस से समा बांधेंगी. इसमें कोई शक नहीं है कि इंडियन आइडल 12 एक सक्सेसफुल सीजन रहा है, लेकिन शो अक्सर ही किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से भी घिरा रहा.
शो में नेहा कक्कड़ का बार-बार रोना हो या फिर फेक लव एंगल, शो हमेशा ही विवादों की वजह से चर्चा में रहा. शो में कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए. आइए जानते हैं इंडियन आइडल 12 किन-किन कंट्रोवर्सी के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर रहा है.
जब मेकर्स ने गेस्ट जज से की कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने की अपील
इंडियन आइडल 12 शो को लेकर जब दिग्गज सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने खुलासा किया कि उन्हें वो एपिसोड पसंद नहीं आया, जिसमें वो गेस्ट जज बनकर गए थे. अमित कुमार ने खुलासा किया था कि शो के मेकर्स ने उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स और उनकी सिंगिंग की तारीफ करने के लिए कहा था. उनके इस शॉकिंग खुलासे से लोगों को काफी बुरा लगा था और लोगों ने इंडियन आइडल को ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
पवनदीप और अरुणिता का फेक लव एंगल
इंडियन आइडल के 11वें सीजन में जहां नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण के बीच फेक लव रोमांस दिखाया गया, तो वहीं इस सीजन में शो के कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन और अरुणिता के फेक लव एंगल से शो की टीआरपी को भुनाने की कोशिश की गई. शो के जजेस और होस्ट आदित्य नारायण को कई बार इन दोनों कंटेस्टेंट्स के फेक लव एंगल को हाइलाइट करते हुए देखा गया. इस बात को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने शो के मेकर्स को खूब लताड़ा था.
ट्रोल्स के निशाने पर इंडियन आइडल जजेस का रोना-धोना, बनाए फनी मीम्स
बिग बॉस 14 में आने वाले थे प्रतीक, क्या Ex गर्लफ्रेंड पवित्रा की वजह से नहीं ली एंट्री?
नेहा कक्कड़ का बार-बार रोना लोगों को नहीं आया पसंद
नेहा कक्कड़ को इंडियन आइडल में अक्सर ही इमोशनल होते हुए देखा गया है. पिछले सीजन में भी नेहा को बार-बार रोने की वजह से ट्रोल किया गया था और इस सीजन में भी नेहा को कई बार कंटेस्टेंट्स का गाना सुनकर या उनकी कहानी सुनकर रोते हुए देखा गया. लोगों ने शो के जजेस को यह कहकर ट्रोल किया कि वो लोग शो को रियलिटी से ज्यादा ड्रामा शो बना रहे हैं.
कंटेस्टेंट्स के बैकग्राउंड को शो में दिखाना
कई रियलिटी शोज में देखा जाता है कि वो कंटेस्टेंट्स की गरीबी और मुश्किल हालातों को एक कहानी की तरह पेश करते हैं. इस बात को लेकर इंडियन आइडल 1 के विनर अभिजीत सावंत ने मेकर्स को लताड़ते हुए कहा था कि रियलिटी शोज में सिंगर्स के टैलेंट से ज्यादा उनके बैकग्राउंड पर फोकस किया जाता है. अभिजीत ने कहा था, "इन दिनों शो के मेकर्स कंटेस्टेंट्स के टैलेंट से ज्यादा ये जानने में इंटरेस्ट लेते हैं कि कंटेस्टेंट कितना गरीब है. "