Indian Idol Finale: अरुणिता-सायली का जवानों को सलाम, खिलाए हाथ से बने 'आजादी के लड्डू'

इस खास मौके पर शो की दो फीमेल कंटेस्टेंट्स सायली कांबले और अरुणिता कांजीलाल शो में आए देश के जवानों को हाथ से बने हुए लड्डू खिलाएंगी.

Advertisement
अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले अरुणिता कांजीलाल और सायली कांबले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • इंडियन आइडल का आज फिनाले है
  • अरुणिता- सायली जवानों को लड्डू खिलाएंगी
  • शो का फिनाले एपिसोड 12 घंटे तक चलेगा

इंडियन आइडल 12 के सभी फैंस की धड़कनें तेज हैं. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 12 घंटे तक चलने वाले फिनाले एपिसोड के बाद आज इंडिया को इंडियन आइडल के सीजन 12 का विनर मिल जाएगा. शो के फिनाले एपिसोड को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिखाए जाने वाले फिनाले एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश के जवान भी शो में गेस्ट के तौर पर शिरकत करेंगे. 

Advertisement

अरुणिता-सायली जवानों को खिलाएंगी लड्डू
इस खास मौके पर शो की दो फीमेल कंटेस्टेंट्स सायली कांबले और अरुणिता कांजीलाल शो में आए देश के जवानों को हाथ से बने हुए लड्डू खिलाएंगी. शो के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुणिता कहती हैं- "मुझे कभी मौका नहीं मिला है फौजी लोगों के लिए कुछ करने का. एक बहुत छोटी सी कोशिश मैंने और सायली दीदी ने की है. हम दोनों ने उन लोगों के लिए लड्डू बनाए हैं." 

इस पर शो के जज हिमेश रेशमिया कहते हैं- "हमारा फिनाले है और फौजी भाइयों के लिए आप लड्डू लाई हैं तो इन लड्डू को कुछ नाम जरूर देना चाहिए, ताकि दुनियाभर में जब भी कोई फौजी भाइयों को लड्डू खिलाए तो इस नाम से खिलाए." हिमेश रेशमिया की इस बात पर शो को होस्ट करने आए जय भानुशाली कहते हैं- "आजादी के लड्डू." 

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर यूजर्स की KKK11 के मेकर्स से अपील, कहा- निक्की तंबोली से दें आजादी 

यहां देखें वीडियो

Indian Idol: 8 साल की उम्र से गा रहीं गाना, अरुणिता का थ्रोबैक वीडियो वायरल, जीतेंगी शो?

आज है शो का फिनाले
आज 15 अगस्त के दिन इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले है. फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड की हस्तियां परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी.  वहीं, अरुणिता कांजीलाल , पवनदीप राजन, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और निहाल टॉप 6 कंटेस्टेंट्स हैं और आज इन्हीं में से किसी एक के सिर पर विनर के नाम की ट्रॉफी सजने वाली है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement