रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है और अब लगता है कि यह विवाद शो और उसके सदस्यों का पीछा जल्दी नहीं छोड़ने वाले हैं. बीते हफ्ते इंडियन आइडल 12 में बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर किशोर कुमार को ट्रिब्यूट दिया गया था. इस मौके पर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार मेहमान के तौर पर शो का हिस्सा बने थे. हालांकि शो के बाद अमित कुमार ने इंडियन आइडल के मेकर्स की पोल खोल दी थी.
आदित्य नारायण हुए ट्रोल
ऐसे में शनिवार के एपिसोड में इंडियन आइडल के मंच पर जब सिंगर कुमार सानू, रूप कुमार राठौड़ और अनुराधा पौडवाल पहुंचे तो होस्ट आदित्य नारायण ने अमित कुमार वाली बात को लेकर एक तंज कसा. असल में जब सिंगर कुमार सानू ने इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स की तारीफ की तो आदित्य नारायण ने उनसे पूछा- 'क्या आपने कंटेस्टेंट्स की तारीफ दिल से की है या हमारे शो से आपको किसी ने ऐसा करने के लिए बोला था.' यह आदित्य नारायण का अमित कुमार को ताना था, जो दर्शकों को रास नहीं आया और ऐसे में आदित्य को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
Shanmukhapriya को शो से बाहर करने की उठी मांग
इतना ही नहीं इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट Shanmukhapriya भी हेटर्स के निशाने पर आ गई हैं. शनिवार के एपिसोड में Shanmukhapriya ने आशीष के साथ परफॉरमेंस दी थी. इस परफॉरमेंस को लेकर उन्हें खरी-खरी सुनाई जा रही है और कहा जा रहा है कि मंच पर खड़े होकर चिल्लाना कोई सिंगिंग टैलेंट नहीं कहलाता. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स Shanmukhapriya को इंडियन आइडल 12 से बाहर निकालने की मांग भी कर रहे हैं.
राजेश खट्टर की पत्नी का खुलासा- दो साल में खत्म हो गई सेविंग्स, लगा है धक्का
अमित कुमार ने खोली थी शो की पोल
बता दें कि अमित कुमार ने इंडियन आइडल 12 के मेकर्स को लेकर कहा था कि उन्हें शो में प्रतियोगियों की तारीफ करने के लिए पैसे दिए गए थे. अमित के मुताबिक वह शो में पैसों के लिए ही गए थे. अपनी मुंह मांगी कीमत मिलने पर उन्होंने वैसा ही किया, जैसा उन्हें बोला गया था. अमित ने यह भी कहा था कि उन्हें किसी भी प्रतियोगी की परफॉरमेंस अच्छी नहीं लगी थी.
साड़ी में सपना चौधरी की इन तस्वीरों ने लूटा फैंस का दिल, जमकर वायरल हो रहीं ये फोटो
अमित कुमार विवाद पर बोलीं अनुराधा पौडवाल
वहीं आजतक ने शनिवार के एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचीं सिंगर अनुराधा पौडवाल से इस विवाद पर बातचीत की थी. इंडियन आइडल 12 और अमित कुमार के विवाद को लेकर अनुराधा ने कहा था, 'मुझे तो सारे प्रतियोगी एक से बढ़कर एक लगे. इसमें कुछ विवाद जैसा था नहीं. अगर लोग उनके टैलेंट पर सवाल उठा रहे हैं, तो मुझे हैरानी हो रही है. मुझे अमित जी के विवाद का कोई आइडिया नहीं है. जब मैं शो में गई, तो वहां के बच्चों ने बेहद बढ़िया गाया. मैं तो सरप्राइज हो गई सबका परफॉर्मेंस देखकर.'
aajtak.in