'इंडियन आइडल-10' में जज की भूमिका निभा रहे अनु मलिक ने रियलिटी शो के एक्स कंटेस्टेंट खुदा बख्श को 'पलटन' का एक गाना गाने का ऑफर दिया. खुदा बख्श सीजन-9 के तीन फाइनलिस्ट में से एक थे.
खुदा बख्श फिल्म निर्माता जे.पी. दत्ता, गीतकार जावेद अख्तर और गायक सोनू निगम के साथ फिल्म 'पलटन' के प्रचार के लिए 'इंडियन आइडल 10' के सेट पर पहुंचे थे. इंडियन आइडल के मंच पर वापसी कर खुदा बख्श से भावुक हो गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना अनुभव साझा किया है.
हंसा कोरंगा