सीरियल 'रब से है दुआ' में आया नया मोड, गजल करना चाहती है मन्नत की हत्या

जी टीवी के सीरियल 'रब से है दुआ' में एक नया ट्विस्ट आ गया है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में शो के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि गजल, मन्नत को मारने की कोशिश करती है लेकिन उसकी कोशिश नाकामयाब हो जाती है.

Advertisement
टीवी सीरियल रब से है दुआ टीवी सीरियल रब से है दुआ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

जी टीवी के सीरियल 'रब से है दुआ' में एक नया ट्विस्ट आ गया है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में शो के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि गजल, मन्नत को मारने की कोशिश करती है लेकिन उसकी कोशिश नाकामयाब हो जाती है. वहां ऐन मौके पर कश्यप पहुंच जाती है जो उसे इस हादसे को करने से रोक देती है. 

Advertisement

दरअसल, गजल मन्नत से नाराज है और अब उसकी नाराजगी इस हद तक बढ़ गई है कि वो मन्नत को जान से मार देना चाहती है जिसके लिए वो उसके पीछे चाकू लेकर दौड़ती है. लेकिन तभी वहां कश्यप की एंट्री हो जाती है जो गजल को ये कारनामा करने से रोक देती है. कश्यप और गजल मन्नत के खिलाफ एक साजिश रच रहें हैं जो इबादत के सामने उसका सच सामने लाने के काम आएगा. 

वहीं दूसरी तरफ मन्नत और इबादत में भी तना तनी चल रही है. इबादत को पता लग जाता है कि मन्नत मे घर के किचन में कूकर ब्लास्ट करने का ड्रामा रचा था जिसके कारण दोनों में बड़ी बहस छिड़ जाती है. इन दोनों के बीच सुभान भी पहुंच जाता है. सुभान अपने पैशन म्यूजिक को छोड़ देता है जिसे लेकर इबादत उससे नाराज है. मन्नत भी उसे समझाने की कोशिश करती है कि वो गुमराह हो चुका है. 

Advertisement

मन्नत का सच सुभान के सामने आ गया है, और मन्नत अब पूरी कोशिश कर रही है सुभान को वापिस पाने की. देखना होगा कि क्या मन्नत अपने मक्सद में कामयाब हो पाएगी या इबादत सुभान को उससे बचा पाएगी.

देखें पूरा वीडियो:

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement