छोटे पर्दे पर एक बार फिर हंसाने आ रहा है हम पांच

लोकप्रिय कॉमेडी शो 'हम पांच' छोटे पर्दे पर एक बार फिर आने वाला है. यह शो बिग मैजिक पर प्रसारित होगा, जिसका नाम है 'हम पांच फिर से'.

Advertisement
हम पांच का पोस्टर हम पांच का पोस्टर

स्वाति पांडे / IANS

  • मुंबई,
  • 30 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

लोकप्रिय कॉमेडी शो 'हम पांच' छोटे पर्दे पर एक बार फिर आने वाला है. एक बयान में कहा गया, 'यह शो बिग मैजिक पर प्रसारित होगा, जिसका नाम है 'हम पांच फिर से'.'

'हम पांच फिर से' को ऐस्सेल विजन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पेश किया जाएगा. बता दें कि 90 के दशक में इसी नाम का कॉमेडी शो आया था और अब 'हम पांच फिर से' को नया रंग और नए तरीके से पेश किया जाएगा.

Advertisement

अब कपिल शर्मा ने किया सुनिधि चौहान और नीना गुप्ता को 'बेइज्जत'

शो के कास्ट को चुनने की प्रक्रिया अभी चल रही है. यह शो मई महीने से प्रसारित हो सकता है.

टीवी शो 'ढाई किलो प्रेम' फेम एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बची जान

गौरतलब है कि 'हम पांच' 1995-1999 तक टेलिकास्ट हुआ था. इसमें अशोक सराफ, प्रिया तेंडुलकर, राखी टंडन, भैरवी रैचुरा, वंदना पाठक और विद्या बालन जैसे कलाकार थे. शो में एक परिवार की कहानी को कॉमेडी के रूप में दिखाया गया था. इसका दूसरा सीजन 2005 में आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement