बिग बॉस-11 खत्म होने के बाद हिना खान अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनके बेटे का रोल निभा चुके रोहन मेहरा और उनकी गर्लफ्रेंड कांची सिंह के साथ पार्टी की.
बिग बॉस फिनाले के बाद हिना खान पहली बार पार्टी करते हुए नजर आई हैं. एक्ट्रेस के फैन क्लब पर उनके मस्ती करते और डांस करते हुए वीडियोज पोस्ट किए गए हैं.
बिग बॉस के घर में जिसे हिना खान ने खोया, वो चीज वापस मिली
वीडियो में वह कांची, रोहन और बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वह सपना चौधरी के गाने पर थिरकती भी दिखीं. बता दें, इसी गाने पर उन्होंने सपना के साथ बिग बॉस के घर में डांस किया था.
हिना खान रोहन मेहरा के काफी करीब हैं. दोनों ने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम किया है, तभी से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. जिस वक्त रोहन बिग बॉस के घर में थे तब हिना उन्हें सपोर्ट करने आई थीं. वहीं रोहन भी बिग बॉस में हिना की जर्नी को सपोर्ट करने आए थे.
बिग बॉस जीतने के बाद भी हिना से हारीं शिल्पा शिंदे, ऐसे दी मात
हाल ही में हिना खान को खुश होने की एक और वजह मिली. दरअसल, एक टास्क के दौरान हिना खान ने अपना फेवरेट सॉफ्ट टेडी 'पूह' को दिया था. लेकिन अब वो उनकी जिंदगी में वापस आ गया है. हिना ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रॉकी ने उन्हें पूह से मिलवाया. हिना ने अपने 'पूह' का बलिदान तो दे दिया लेकिन उसके बाद जमकर ड्राम किया. दर्शकों को भी ये बात हजम नहीं हुई और सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्रोल कर डाला.
हंसा कोरंगा