हिना खान ने किया महिला और बच्चे को खुश, बोलीं- पिता की आत्मा की शांति के लिए प्राथना करें

हिना खान को आज मुंबई में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के 'घरारा' के साथ येलो कलर की 'चिकनकरी कुर्ती' कैरी की हुई थी. हिना ने अपने लुक को ईयररिंग्स और स्ट्रेट बालों से पूरा किया. एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका लुक फैंस को भी बेहद पसंद आया.

Advertisement
हिना खान हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST
  • हिना ने की महिला की मदद
  • हिना ने किया मां को खुश रखने का वादा
  • पिता की आत्मा की शांति के लिए मांगी दुआ

हिना खान को आज मुंबई में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के 'घरारा' (एक तरह का आउटफिट) के साथ येलो कलर की 'चिकनकरी कुर्ती' कैरी की हुई थी. हिना ने अपने लुक को ईयररिंग्स और स्ट्रेट बालों से पूरा किया. एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनका लुक फैंस को भी बेहद पसंद आया. 

हिना ने की महिला की मदद 
जैसे ही हिना खान ने शटरबग्स के लिए पोज दिए, उनका स्वागत एक महिला और उनके दो बच्चों ने किया. महिला ने हिना से मदद मांगी और हिना ने तुरंत उसे कुछ पैसे देकर मदद की. उन्होंने महिला से अपने मैनेजर से अपने घर का पता लेने और उनसे आकर मिलने को कहा. हिना ने साथ ही यह बताया कि वे उस महिला और बच्चे की जरूरी चीजों का खर्च उठाएंगी. महिला को हिना का यह स्वभाव बेहद ही शानदार लगा और वे महिला हिना के पैर छूने के लिए झुक गई, लेकिन हिना ने उन्हें रोक दिया और जाते समय उन्होंने महिला से अपने पिता की आत्मा के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा.

Advertisement

हिना खान के पिता असलम खान का 20 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई तब अभिनेत्री कश्मीर में शाहीर शेख के साथ अपने गीत 'बारिश' की शूटिंग कर रही थीं. हिना उसी दिन मुंबई पहुंचीं और सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया. धीरे-धीरे, अभिनेत्री ने बाहर कदम रखना शुरू कर दिया है और काम पर लौट गई हैं. 

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

हिना खान ने अपने पिता के साथ एक बहुत ही खास बंधन साझा किया था, जो उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर साफ देखने को मिला. रमजान के दौरान एक साथ 'सेहरी' वीडियो बनाने से लेकर घर के कामों को साझा करने तक, नई गतिविधियां सीखने से लेकर उनके पलों को कैद करने तक, हिना गर्व से खुद को 'डैडीज स्ट्रॉन्ग गर्ल' कहती हैं.

Advertisement

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

हिना ने किया मां को खुश रखने का वादा 
हिना इस दौरान अपनी मां के लिए एक पिलर की तरह खड़ी हुई हैं. हिना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह भी साझा किया कि वह अपनी मां की देखभाल करने से लेकर उन्हें खुश रखने का वादा करती हैं. आपको बता दें हिना खान इस समय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक वीडियो और फिल्में कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement