इंडियन आइडल 12 के पवनदीप-अरुणिता को लॉन्च करने जा रहे हिमेश रेशमिया, जानें डिटेल्स

'सुरूर 2021' के बाद हिमेश रेशमिया ने एक म्यूजिकल एल्बम 'मूड्स विद मेलोडीज वोल्यूम 1' का ऐलान किया था. 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे पर हिमेश रेशमिया अपने पहले सॉन्ग की रिलीज डेट का खुलासा करेंगे. इसमें वह पवनदीप राजन और अरुणिता राजन को एक साथ लॉन्च करेंगे. हिमेश रेशमिया को पवनदीप और अरुणिता की आवाज के साथ अपनी कंपोजिशन को लेकर काफी विश्वास हैं. ये दोनों सिंगर एक रोमांटिक सॉन्ग गा चुके हैं. 

Advertisement
पवनदीप राजन, हिमेश रेशमिया, अरुणिता कांजीलाल पवनदीप राजन, हिमेश रेशमिया, अरुणिता कांजीलाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • पवनदीप और अरुणिता को लॉन्च करने जा रहे हैं हिमेश
  • सुरूर 2021 के बाद नया एल्बम लेकर आ रहे हैं हिमेश रेशमिया
  • इंडियन आइडल 12 के टॉप कंटेस्टेंट्स हैं पवनदीप और अरुणिता

रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के जज हिमेश रेशमिया शो के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणित कांजीलाल को म्यूजिक इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. हिमेश अपनी एल्बम मूड्स विद मेलोडीज के पहले गाने में दोनों को लॉन्च करेंगे. पवनदीप और अरुणिता दर्शकों के चहीते हैं और यही कारण है कि उनके फैंस इस खबर से हो गए हैं. 

पवनदीप-अरुणिता को लॉन्च करेंगे हिमेश

Advertisement

इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की सिंगिंग को खूब पसंद किया जाता है. इसके अलावा दोनों के बीच लव एंगल की वजह से भी दोनों चर्चा में रहते हैं. पवनदीप और अरुणिता के सिंगिंग टैलेंट की तारीफ शो पर आए कई मेहमान कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों की अक्सर तारीफ करते हैं. अब जज हिमेश रेशमिया ने पवनदीप और अरुणिता की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें साथ लॉन्च करने का फैसला किया है. 

'सुरूर 2021' के बाद हिमेश रेशमिया ने एक म्यूजिकल एल्बम 'मूड्स विद मेलोडीज वोल्यूम 1' का ऐलान किया था. 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे पर हिमेश रेशमिया अपने पहले सॉन्ग की रिलीज डेट का खुलासा करेंगे. इसमें वह पवनदीप राजन और अरुणिता राजन को एक साथ लॉन्च करेंगे. हिमेश रेशमिया को पवनदीप और अरुणिता की आवाज के साथ अपनी कंपोजिशन को लेकर काफी विश्वास हैं. ये दोनों सिंगर एक रोमांटिक सॉन्ग गा चुके हैं. 

Advertisement

'मोटापे की फोटो फेक', यूजर्स ने उड़ाया आदित्य नारायण का मजाक, सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हिमेश रेशमिया ने शेयर की जानकारी

दोनों के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए, हिमेश रेशमिया ने इसके कैप्शन में लिखा, "वर्ल्ड म्यूजिक डे 21 जून को, मैं उस गाने की रिलीज की तारीख की ऐलान करूंगा, जिसे मैंने सुपर सिंगर्स पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के लिए अपने नए म्यूजिक एल्बम से एक के रूप में कंपोज किया है."

हिमेश रेशमिया ने आगे लिखा," इस कंपोजिशन टाइटल मूड्स विद मेलोडीज है, एल्बम का पहला सॉन्ग मैंने क्रिएट किया है और पवनदीप और अरुणिता ने  इसे गाया है और गीत समीर अंजान के हैं. आपको ये सॉन्ग पसंद आएगा, जल्द ही आने वाला अब तक का सबसे रोमांटिक ट्रैक, इसे अपना सारा प्यार दें."

इंडियन आइडल 12 की बात करें तो इस शो में हिमेश रेशमिया के साथ नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी भी जज की भूमिका निभा रहे हैं. शो में अनु मलिक, मनोज मुंतशिर और सोनू कक्कड़ इन दिनों शो में जज की कुर्सी संभाल रहे हैं. इंडियन आइडल 12 पिछले काफी समय से विवादों में चल रहा है, जिसके चलते शो के कंटेस्टेंट्स और होस्ट आदित्य नारायण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement