हिमांशी खुराना से फैन ने कहा- बिना लिप फिलर के फोटो शेयर करो, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हिमांशी खुराना ने इन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा, "हा हा हा, लिप फिलर नैचुरल मिले मम्मी से. मैं बस अपने लिप्स को कई बार ओवरलाइन कर लेती हूं." इसी दौर हिमांशी से एक फैन ने पूछा कि वह शादी कब कर रही हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि क्यों, कन्या दान करना है तुम्हें?

Advertisement
हिमांशी खुराना हिमांशी खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • हिमांशी ने किया फैन्स से इन्ट्रैक्ट
  • फैन ने कहा बिना लिप फिलर के फोटो पोस्ट करो
  • आसिम संग रिलेशनशिप की है अफवाह

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने हाल ही में फैन्स का मनोरंजन करने के लिए इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया. इसमें फैन्स द्वारा पूछे सवालों का हिमांशी ने खुलकर जवाब दिया. स्किन केयर से लेकर लिप फिलर और शादी से जुड़े फैन्स ने सवाल पूछे. एक फैन ने हिमांशी से पूछा कि मैम, क्या आप अपनी कोई पुरानी फोटो शेयर कर सकती हैं? बिना लिप फिलर के लेकिन. 

Advertisement

हिमांशी ने दिया फैन को मुंहतोड़ जवाब
हिमांशी खुराना ने इन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा, "हा हा हा, लिप फिलर नैचुरल मिले मम्मी से. मैं बस अपने लिप्स को कई बार ओवरलाइन कर लेती हूं." इसी दौर हिमांशी से एक फैन ने पूछा कि वह शादी कब कर रही हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि क्यों, कन्या दान करना है तुम्हें? इसके अलावा हिमांशी ने यह भी फैन्स को बताया कि वह केवल 17 साल की थीं, जब म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं. 

एक फैन ने हिमांशी से पूछा कि क्या वह उनके साथ रिलेशनशिप में आएंगी? लेकिन उनकी हाइट केवल 5.8 है. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि ओहो, मेरी 6.1 है, गल बननी नहीं है. बता दें कि गुरुवार को हिमांशी खुराना ने अपने नए गाने की घोषणा की. इस गाने में 'बिग बॉस 13' के को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज भी नजर आने वाले हैं. इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा, "स्काई हाई, आसिम रियाज, हिमांशी खुराना."

Advertisement

हिमांशी खुराना से फैन ने पूछा शादी पर सवाल, एक्ट्रेस ने कर दी बोलती बंद

गौरतलब है कि आसिम रियाज संग हिमांशी खुराना के रिलेशनशिप के चर्चे हैं. दोनों ने ही शादी की बात पर चुप्पी साधी हुई है. दोनों ही अपने करियर पर ध्यान देना चाहते हैं. बता दें कि आसिम ने अपना करियर कुछ समय पहले ही शुरू किया है. सोशल मीडिया पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग को लेकर यह काफी जागरूक रहते हैं. वहीं, हिमांशी खुराना जानी-मानी पंजाबी सिंगर हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement