दाढ़ी-मूंछ में Debina का वीडियो पोस्ट करना पति Gurmeet को पड़ा महंगा, मिली ये सजा

गुरमीत ने अपने फोन पर फिल्टर के इस्तेमाल से देबीना का फनी फेस वीड‍ियो बनाया. इस फिल्टर में देबीना के पूरे चेहरे पर बाल देखे जा सकते हैं. कहां खूबसूरत सी देबीना और कहां फिल्टर में दाढ़ी-मूंछ वाली देबीना. मुनमुन दत्ता, वाहबीज दोराबजी समेत कई सेलेब्स संग फैंस की हंसी नहीं रुकी. कुछ फैंस ने तो गुरमीत को सावधान भी किया कि वे 'आग से खेल रहे हैं.'

Advertisement
देबीना बनर्जी देबीना बनर्जी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • गुरमीत ने पोस्ट किया देबीना का फनी वीड‍ियो
  • एक्ट्रेस के चेहरे पर उगी दाढ़ी-मूंछ
  • गुरमीत को मिली ये सजा

टीवी के राम-सीता यानी देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी सोशल मीड‍िया पर आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. कपल अपने फनी वीड‍ियोज और ट्र‍िप्स की फोटोज शेयर करते रहते हैं. पर कभी कभी दोनों पति-पत्नी एक दूसरे की ख‍िल्ली उड़ाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ते. हाल ही में गुरमीत ने देबीना के साथ कुछ एक ऐसा ही किया जिसे देख दबीना का पारा चढ़ गया. 

Advertisement

गुरमीत ने अपने फोन पर फिल्टर के इस्तेमाल से देबीना का फनी फेस वीड‍ियो बनाया. इस फिल्टर में देबीना के पूरे चेहरे पर बाल देखे जा सकते हैं. कहां खूबसूरत सी देबीना और कहां फिल्टर में दाढ़ी-मूंछ वाली देबीना. इस जमीन आसमान के अंतर वाली देबीना को देख हर कोई हंस रहा है. एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता, वाहबीज दोराबजी जैसे सेलेब्स समेत कई फैंस की हंसी भी नहीं रुकी. कुछ फैंस ने तो गुरमीत को सावधान भी किया कि वे 'आग से खेल रहे हैं.'

ब्रेकअप के बाद पहली बार मिले Sushmita Sen-Rohman Shawl, कई घंटों तक रहे साथ!

देबीना ने गुरमीत को दी सजा 

सच भी है ऐसा मजाक भला देबीना को कहां रास आता. देबीना ने भी इसका बदला लिया और पति गुरमीत को सजा दी. गुरमीत ने अपने पनीशमेंट का वीड‍ियो भी शेयर किया है जिसमें एक्टर के हाथ पैर बंधे नजर आ रहे हैं. वहीं सोफे पर बैठी देबीना, छटपटा रहे गुरमीत का वीड‍ियो बना रही हैं. 

Advertisement

Divyanka Tripathi को याद आया पुराना किस्सा, बोलीं- मिल चुकी है करियर बर्बाद करने की धमकी

जब नेपाल में गुरमीत पर टूट पड़े फैंस 

गुरमीत इन दिनों अपने म्यूज‍िक वीड‍ियो 'दिल पे जख्म' का प्रमोशन कर रहे हैं. उन्होंने नेपाल में इस गाने की शूट‍िंग की थी, जिसका एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. शूट‍िंग के वक्त फैंस इकट्ठा हो गए थे और गुरमीत के साथ जमकर सेल्फी ली. काम से इतर दोनों गुरमीत और देबीना हाल ही में फॉरेन ट्र‍िप से वापस लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने लंदन और स्कॉटलैंड घूमा जहां से कपल ने ढेर सारे खूबसूरत पल साझा किए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement