'आंखें' फिल्म में एक बंदर कैसे रातों-रात बना स्टार, गोविंदा ने बताया किस्सा

एपिसोड में इस बार सोशल मीडिया सेगमेंट रखा गया है, जहां सेलेब्स के पेज पर आने वाले कुछ मजाकिया कॉमेंट्स को दिखाया जाता है और सेलेब्स का उन पर रिएक्शन लिया जाता है. कपिल इन्हीं कॉमेंट्स को गोविंदा को दिखाते हैं और उनसे रिएक्ट करने के लिए कहते हैं. एक पोस्ट ऐसी आती है, जिसमें गोविंदा 'आंखें' फिल्म के अपने को-स्टार और बंदर संग नजर आते हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में गोविंदा ने लिखा होता है, "27 साल आंखें फिल्म के."

Advertisement
गोविंदा गोविंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • गोविंदा ने साझा किया किस्सा
  • 'आंखें' फिल्म में बंदर ने दिया था ट्विस्ट
  • चंकी पांडे थे लीड रोल में

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' शुरू हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी यह फैन्स को गुदगुदाने से पीछे नहीं हट रहा है. आने वाले वीकेंड एपिसोड में गोविंदा के साथ उनकी पत्नी सुनीत अहूजा और बेटी टीमा अहूजा भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा गोविंदा के बेटे यशवर्धन शो में स्पेशल अपीयरेंस देते नजर आएंगे. इस दौरान गोविंदा अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से साझा करेंगे. 

Advertisement

गोविंदा ने कही यह बात
एपिसोड में इस बार सोशल मीडिया सेगमेंट रखा गया है, जहां सेलेब्स के पेज पर आने वाले कुछ मजाकिया कॉमेंट्स को दिखाया जाता है और सेलेब्स का उन पर रिएक्शन लिया जाता है. कपिल इन्हीं कॉमेंट्स को गोविंदा को दिखाते हैं और उनसे रिएक्ट करने के लिए कहते हैं. एक पोस्ट ऐसी आती है, जिसमें गोविंदा 'आंखें' फिल्म के अपने को-स्टार और बंदर संग नजर आते हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में गोविंदा ने लिखा होता है, "27 साल आंखें फिल्म के."

गोविंदा की इस पोस्ट पर एक कॉमेंट होता है, जिसमें लिखा होता है कि बंदर इसलिए दुखी है, क्योंकि इसे गोविंदा जी के सिर पर जुएं नहीं दिख रही हैं. इस कॉमेंट को पढ़ने के बाद अर्चना पूरन सिंह और गोविंदा जोर-जोर से हंसने लगते हैं. बता दें कि डेविड धवन निर्देशित इस फिल्म में चंकी पांडे और गोविंदा लीड रोल में थे. इस फिल्म में बंदर बतौर कॉमिक कैरेक्टर था. 

Advertisement

कपिल शर्मा शो में पत्नी संग आ रहे गोविंदा, कृष्णा अभिषेक ने शो से लिया ब्रेक!

कपिल शर्मा ने गोविंदा से पूछा कि क्या यह बंदर चंकी पांडे के साथ उस दौरान रूम शेयर कर रहा था या फिर इसका अलग कमरा था. इस पर गोविंदा ने कहा कि चंकी पांडे ने तो बंदर को टच तक नहीं किया. रूम शेयर करने की बात तो बहुत दूर की है. बता दें कि यह बंदर रातोरात स्टार बन गया था. गोविंदा औऱ चंकी पांडे से ज्यादा फिल्म में यह बंदर लाइमलाइट लेकर चला गया था. इस बंदर से फिल्म को एक अलग ट्विस्ट और टेस्ट मिला था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement