अमृता छोटे पर्दे पर ट्रेडिशनल ड्रेस के इस्‍तेमाल से हैं बेहद खुद

अमृता राव सीरियल 'मेरी आवाज ही पहचान है' में पारंपरिक भारतीय लुक में नजर आएंगी. इससे वह बेहद खुश हैं.

Advertisement
अमृता राव अमृता राव

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

सीरियल 'मेरी आवाज ही पहचान है' से छोटे पर्दे पर कदम रख रहीं अभिनेत्री अमृता राव का कहना है कि उन्हें खुशी है कि छोटा पर्दा संस्कृति से जुड़े परिधान के उपयोग को बढ़ावा देता है.

अमृता में पारंपरिक भारतीय लुक में नजर आएंगी. उनके कपड़ो से लेकर जेवर आदि सभी कुछ एकदम 'देसी' होगा.

अमृता ने बताया , 'हम धारावाहिक में भारतीय पोशाकों को दिखाने जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि किरदारों को ज्‍यादा फैशनेबल नहीं दिखाया जाएगा. अमृता ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय छोटा पर्दा (टेलीविजन) अब भी साड़ियां पहनने के चलन को बढ़ावा दे रहा है और पारंपरिक भारत का प्रचार-प्रसार कर रहा है.'

Advertisement

बॉलीवुड में अमृता को 'विवाह', 'इश्क विश्क', 'मैं हूं ना' और 'जॉली एलएलबी' सरीखी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है. उनका कहना है कि कई धारावाहिक निर्माताओं ने उन्हें अपने धारावाहिक में लेने के लिए संपर्क किया था, लेकिन वह छोटे पर्दे पर एक 'धमाकेदार धारावाहिक' से कदम रखना चाहती थीं.

'मेरी आवाज ही पहचान है' में अमृता कल्याणी नामक गायिका की भूमिका निभा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement