'गुम है किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, रील से रियल लाइफ पार्टनर कैसे बनें नील भट्ट?

'गुम है किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा, पाखी का किरदार निभा रही हैं. आजतक से खास बातचीत मैं ऐश्वर्या ने बताया कि कैसे उन्हें नील से प्यार हुआ और सेट पर उनकी एक अलग ही दुनिया बनी. बता दें कि रियल लाइफ में ऐश्वर्या शर्मा एकदम अलग नेचर की हैं. शूटिंग सेट पर सभी को हंसाना, उनका चुलबुलापन और बातें करना बहुत अलग है.

Advertisement
नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा

विशाल शर्मा

  • मुंबई,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' फेम ऐश्वर्या शर्मा, पाखी का किरदार निभा रही हैं. आजतक से खास बातचीत मैं ऐश्वर्या ने बताया कि कैसे उन्हें नील से प्यार हुआ और सेट पर उनकी एक अलग ही दुनिया बनी. बता दें कि रियल लाइफ में ऐश्वर्या शर्मा एकदम अलग हैं. शूटिंग सेट पर सभी को हंसाना, उनका चुलबुलापन और बातें करना बहुत अलग है. नील भट्ट को उनकी यह क्वॉलिटी रियल लाइफ में बहुत पसंद आई थी. 

Advertisement

ऐश्वर्या ने बताया की उनके और नील के बीच में प्यार का इजहार करना उनके लिए सरप्राइज नहीं था. दोनों की आपसी सहमती से चीजें हुईं. दोनों ने एक दिन अपने दिल का हाल एक-दूसरे को बता दिया, लेकिन ऐश्वर्या ने साफ-साफ कह दिया था कि उन्हें डेट पर नहीं जाना है और न ही किसी तरह का टाइम बरबाद करना है. नील से ऐश्वर्या ने सीधा पूछा था कि अगर शादी करनी है तो बताओ, नहीं तो टाटा, बाय-बाय. मालूम हो कि ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने अपने परिवार की इजाजत के साथ इसी साल 2021 में सगाई की है. 

शादी के बारे में ऐश्वर्या ने कही यह बात
ऐश्वर्या कहती हैं कि अभी लॉकडाउन है और ऊपर से यह कोरोना जाए तो कुछ प्लानिंग करें. अभी हम अपने काम पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं और कर भी रहे हैं. जब शादी होगी तो वह भी आप लोगों के लिए सरप्राइज होगा. ऐश्वर्या को नील की बहुत सी चीजें पसंद हैं. नील बहुत ही ऑनेस्ट इंसान हैं, लेकिन वह कभी-कभी गुस्सा भी हो जाते है. 

Advertisement

अनुपमा को पीछे छोड़ गुम हैं किसी के प्यार में बना नंबर 1 शो, नील भट्ट ने दिया रिएक्शन

ऐश्वर्या से पूछा गया की जब ऑनस्क्रीन सई और विराट का रोमांस होता है तो क्या पाखी को जलन महसूस होती है? इस पर ऐश्वर्या ने कहा कि वह शूटिंग है. दस बार एक्शन और कट होता है. हम अपना-अपना किरदार बहुत अच्छी तरह निभाते हैं. शो भी पहले स्थान पर पहुंच चुका है. 

पाखी का किरदार होता है ट्रोल
बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा के किरदार पाखी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है. इन्हें पढ़कर एक्ट्रेस को कैसा लगता है? इस पर ऐश्वर्या ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं अपना काम बखूबी निभा रही हूं. लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं. वह काफी छोटे बच्चे हैं जो कि 12 साल के होते हैं. इन बच्चों ने अभी दुनिया देखी नहीं है तो इन्हें अभी नहीं पता है. मेरा किरदार निगेटिव नहीं है, ग्रे है. ऐश्वर्या ने अपने शो 'गुम है किसी के प्यार में' के पाखी के किरदार के बारे में कहा कि उनका किरदार ब्लैक एंड व्हाइट के बीच मैं है. पाखी को विराट ने वादा किया था की उसके दिल में हमेशा पाखी होगी, लेकिन अब उसके दिल मैं सई आ गई है तो वह विराट ने जो वादा किया था उसके लिए वह फाइट कर रही है. 

Advertisement

गुम है किसी... सीरियल के एक्टर नील भट्ट के बाद मंगेतर ऐश्वर्या को हुआ कोरोना

मालूम हो कि ऐश्वर्या शर्मा उज्जैन की रहने वाली हैं. उन्होंने शर्मा इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. ऐश्वर्या को बचपन से ही एक्ट्रेस बनना था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐश्वर्या मुंबई आ गई थीं. उन्हें पहला ब्रेक मिला कलर्स टीवी के शो 'कोड रेड' में. इसके बाद वह वेब सीरीज 'माधुरी टॉकीज' में नजर आईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement