शहनाज को बहन मानते हैं गौतम गुलाटी, बताया क्यों किया था सोशल मीडिया पर अनफॉलो?

गौतम गुलाटी बोले- मुझे लगता है शहनाज काफी क्यूट, बबली और अच्छी लड़की है. वो मेरी बहन जैसी है. मैंने शहनाज के लिए कभी और कुछ नहीं सोचा. लोगों ने हमारा कनेक्शन बनाना शुरू कर दिया था. ये देख मुझे हंसी आती थी क्योंकि मैंने कभी शहनाज के लिए वैसा सोचा नहीं था. 

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल का सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी के लिए प्यार सभी ने देखा. गौतम ने भी कई मौकों पर शहनाज गिल की तारीफ की. फिर क्यों गौतम गुलाटी ने अपनी फैन शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया? इसका खुलासा खुद गौतम ने किया है.

गौतम बोले- शहनाज गिल मेरी बहन जैसी

गौतम गुलाटी ने एक इंटरव्यू में बताया कि लोग उनका और शहनाज का नाम साथ में जोड़ रहे थे. वे नहीं चाहते थे कि शहनाज और सिद्धार्थ के बीच कोई दिक्कत हो. इसलिए उन्होंने पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज को अनफॉलो करना ही ठीक समझा. शहनाज की तारीफ करते हुए गौतम बोले- मुझे लगता है शहनाज काफी क्यूट, बबली और अच्छी लड़की है. वो मेरी बहन जैसी है. मैंने शहनाज के लिए कभी और कुछ नहीं सोचा. लोगों ने हमारा कनेक्शन बनाना शुरू कर दिया था. ये देख मुझे हंसी आती थी क्योंकि मैंने कभी शहनाज के लिए वैसा सोचा नहीं था. 

Advertisement

पर्दे के पीछे कैसा है शिल्पा संग 'मामा जी' का रिश्ता? होस्ट परितोष ने बताया
 

''अगर शहनाज सिद्धार्थ के साथ है तो लोगों को उनपर फोकस करना चाहिए, बजाय मुझे इस इक्वेशन में डालने के. भगवान उन दोनों को खुश रखे. जब लोग शहनाज को मेरे साथ जोड़ने लगे थे तो मैंने सोचा, यार वो लोग कपल हैं हम लोग कपल नहीं हैं. मैंने सोचा, जय राम जी की, निकल लेते हैं. ये ही वजह थी कि मैंने शहनाज को अनफॉलो किया. जिस तरह से शहनाज मुझे ट्रीट करती है मुझे क्यूट बहन जैसी वाइब्स मिलती है.'' बात करें शहनाज और सिद्धार्थ की तो, दोनों की बिग बॉस में अच्छी दोस्ती दिखी थी. उनके डेट करने की खबरें हैं.

कौन है 'The Family Man' का खतरनाक आतंकवादी 'मूसा रहमान'?
 

Advertisement

वहीं गौतम गुलाटी की फिल्म राधे को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये सलमान खान की फिल्म है, जिसे प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है.  राधे में गौतम विलेन के रोल में हैं. गौतम के काम और उनके लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement