जैद दरबार ने पत्नी गौहर को दिया शानदार सरप्राइज, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

पिछले साल 25 दिसंबर को गौहर खान और जैद दरबार ने शादी की थी. शादी के बाद भी गौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने कैप्शन में अपने पति को सरप्राइज प्लान करने के लिए थैंक्स कहा.

Advertisement
गौहर खान संग जैद दरबार गौहर खान संग जैद दरबार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

पिछले साल 25 दिसंबर को गौहर खान और जैद दरबार ने शादी की थी. वेड‍िंग फोटोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. हमेशा कि तरह शादी के बाद भी गौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने पति और परिवार के साथ तस्वीरें साझा करती दिखाई देती हैं. अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए वे अपने फैंस से भी कनेक्टेड रहती हैं. गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने कैप्शन में अपने पति को सरप्राइज प्लान करने के लिए थैंक्स कहा. 

Advertisement

गौहर खान ने शेयर की वीडियो 

गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं उनके हाथ में एक गुलाब दिख रहा है साथ में ही उनके पीछे दो हेलीकॉप्टर्स नजर आ रहे हैं. अपने वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा, "जब आपके पति सरप्राइज प्लान करने में बेस्ट हों.....लकी मी.....हम तो उड़ चले.....आप मुझे सबसे ज्यादा खुश करते हैं, थैंक्स"

गौहर खान के फैंस ने किया रिएक्ट

उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गौहर के फैंस इसपर प्रतिक्रियां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "प्रीटी यू" तो वहीं बाकी यूजर ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर गौहर पति जैद संग कहां जा रही हैं. उनके इस वीडियो से हम अंदाजा लगा सकते हैं गौहर अपने पति संग कहीं घूमने जा रही हैं. पति जैद के सरप्राइज को देख गौहर के साथ-साथ फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और जगह जानने के लिए काफी बेताब हैं. 

Advertisement

बता दें दोनों ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. कपल की शादी से ही उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. शादी की हर रस्म की तस्वीरें गौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया था. जिसमें गौहर अपने पति जैद का मेकअप करती नजर आई थीं, बता दें उनका वो वीडियो निकाह से ठीक पहले का था. वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने लिखा, "मेरी सबसे प्यारी चीज जैदी यानी जैद दरबार."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement