बॉलीवुड छोड़ने के बाद सना खान ने की सीक्रेट शादी? वायरल हुआ वीडियो

खबर है कि सना खान ने सूरत के रहने वाले मुफ्ती अनस नाम के शख्स से शादी कर ली है. उनकी शादी की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप सना को व्हाइट वेडिंग ड्रेस और हिजाब में देख सकते हैं. वहीं उनके पार्टनर ने भी व्हाइट कुर्ता-पजामा और जैकेट पहना हुआ है.

Advertisement
सना खान-मुफ्ती अनस सना खान-मुफ्ती अनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

बिग बॉस 6 में नजर आईं एक्ट्रेस सना खान ने हाल ही में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था. सना खान ने कहा था कि अब वह शोबिज छोड़ कर भगवान में ध्यान लगाने वाली हैं. हालांकि अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ये माना जा कि सना खान ने शादी कर ली है. 

सना खान ने मुफ्ती अनस संग किया निकाह?

Advertisement

खबर है कि सना खान ने सूरत के रहने वाले मुफ्ती अनस नाम के शख्स से शादी कर ली है. उनकी शादी की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप सना को व्हाइट वेडिंग ड्रेस और हिजाब में देख सकते हैं. वहीं उनके पार्टनर ने भी व्हाइट कुर्ता-पजामा और जैकेट पहना हुआ है.

वीडियो में सना और उनके पार्टनर हंसते-मुस्कुराते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरकर आते हैं और फिर केक काटते हैं. एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें सना का निकाह होते देखा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो में सना नजर नहीं आ रही हैं. इस वीडियो को डालने वाले ने कैप्शन में बताया है कि यह सना के निकाह का वीडियो है. सना और मुफ्ती ने 20 नवम्बर को निकाह किया है.

Advertisement

सना खान के पति के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि मुफ्ती अनस एक मौलाना हैं. मुफ्ती गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं. स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार सना को उनके पति से बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी एजाज खान ने मिलवाया था. 

देखें: आजतक LIVE TV 

इंडस्ट्री को छोड़ने का किया था ऐलान

बता दें कि  सना खान  ने कुछ समय पहले ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. उन्होंने इसकी जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी. सना ने लिखा था, "यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है. और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए.

बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे. इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने 'शोबिज' (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement