बिग बॉस 14 के टॉप 5 में जगह ना बना पाने से मायूस एजाज खान, कही ये बात

जब एजाज घर के अंदर थे तब उन्हें बिगबॉस 14 की ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा था. मगर उनके जाने के बाद सब कुछ बदल गया. उनकी जगह प्रॉक्सी के तौर पर देवोलीना ने बिग बॉस 14 के घर पर दस्तक दी मगर वे टॉप 5 में जगह नहीं बना सकीं. हालिया इंटरव्यू में एजाज खान ने इसपर मायूसी जाहिर की है.

Advertisement
एजाज खान एजाज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

बिग बॉस 14 के फिनाले की घड़ी आ गई है और कल यानी रविवार को पता चल जाएगा कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से ट्रॉफी का हकदार कौन है. जहां सभी इस मौके पर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं वहीं एजाज खान जरा मायूस हैं. उनके मायूसी की वजह भी किसी से छिपी नहीं है. जब एजाज घर के अंदर थे तब उन्हें बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा था. मगर उनके जाने के बाद सब कुछ बदल गया. उनकी जगह प्रॉक्सी के तौर पर देवोलीना ने बिग बॉस 14 के घर पर दस्तक दी मगर वे टॉप 5 में जगह नहीं बना सकीं. हालिया इंटरव्यू में एजाज खान ने इसपर मायूसी जाहिर की है. 

Advertisement

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में एजाज ने कहा कि- जब मुझे पता चला कि मैं टॉप 5 फाइनलिस्ट में जगह नहीं बना पाया तो मुझे दुख हुआ. जैसी उम्मीद मैंने लगाई थी उस हिसाब से बिग बॉस के घर में मेरी यात्रा छोटी रही. जब एजाज बिग बॉस का घर छोड़ कर गए थे तो ऐसा कहा गया था कि अपने वर्क कमिट्मेंट्स पूरे कर के वे शो के साथ वापस जुड़ेंगे. मगर ऐसा हो ना सका. इसपर बात करते हुए एजाज ने कहा कि फरवरी के पहले हफ्ते में उनका काम खत्म हो गया था. इसके बाद में कोविड-19 के नियमों के तहत उन्हें 15 दिन क्वारनटीन पीरियड में रहना पड़ता. क्वारनटीन पीरियड से बाहर आने के बाद शायद एक दिन भी उन्हें बिग बॉस के घर में बिताने को नहीं मिलता. क्योंकि 21 को तो फिनाले ही है. ऐसे में वे शो में दोबारा वापसी नहीं कर सके. 

Advertisement

 

इन 5 कंटेस्टेंट्स के बीच है फाइनल की जंग

भले ही एजाज खान अपने अन्य वर्क कमिट्मेंट्स की वजह से टॉप 5 में जगह नहीं बना सके मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि जबतक वे बिग बॉस के घर में थे उन्होंने अपना दबदाब बनाया हुआ था. अपने गुस्से की वजह से तो वे जाने ही जाते हैं और बिगॉबस के घर के अंदर भी उनका ये रूप देखने को मिला. मगर फैन्स के लिए पवित्र पुनिया संग एजाज का रोमांस देखना भी कम दिलचस्प नहीं था. फिलहाल बिग बॉस 14 के टॉप फाइनलिस्ट राखी सावंत, अली गोनी, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली हैं. अब जल्द ही ये पता चल जाएगा कि बिग बॉस 14 का विनर कौन होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement