नहीं रहें फुटबॉलर 'डिएगो मैराडोना', बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक

हाल ही में डिएगो अरमांडो मैराडोना की सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डिएगो अरमांडो मैराडोना का बुधवार को निधन हो गया. माराडोना के निधन पर बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने ट्वीट कर जताया शोक.

Advertisement
Footballer Diego Maradona Footballer Diego Maradona

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

फुटबाल जगत से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो मैराडोना का बुधवार 25 नवंबर को निधन हो गया. माराडोना की उम्र 60 साल की थी. स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है की, माराडोना का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. बताया जा रहा है कि माराडोना लंबे समय से बीमार चल रहे थे. डिएगो मैराडोना को महान फुटबॉलर कहा जाता है. माराडोना ने साल 1986 में अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था और एक बड़ी जीत हासिल की. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

माराडोना के निधन पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया है. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने ट्वीट किया और लिखा "डिएगो मैराडोना.... आपने फुटबॉल को और भी सुंदर बना दिया. आप बेहद याद किए जाएंगे" वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लिखा "मेरा हीरो अब इस दुनिया में नहीं रहा, उनकी आत्मा को शांति मिले, मैं सिर्फ उनके लिए ही फुटबॉल देखता था.." ऐसी कई हस्तियों ने दिग्गज फुटबॉलर डिएगो मैराडोना के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

शाहरुख खान ट्वीट:

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ट्वीट:


हाल ही में हरभजन सिंह ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. यहां देखें ट्वीट 
 

रणवीर सिंह ने डिएगो अरमांडो मैराडोना की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की. कैप्शन में, उन्होंने #diegomaradona के साथ एक टूटे हुए दिल इमोजी को साझा किया.

Advertisement

करिश्मा कपूर ने डिएगो माराडोना के साथ खुद की दो पुरानी तस्वीरें साझा की और एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. तस्वीरों में फुटबॉलर अभिनेत्री के हाथों पर किस करते आए नजर.

ऐसे कई बॉलीवुड के जाने माने सितारें हैं. जिन्होंने तस्वीरों के साथ पोस्ट साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

डिएगो मैराडोना को महान फुटबॉलर कहा जाता है. माराडोना ने साल 1986 में अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था. उनके एक विवादित गोल ने इंग्लैंड को जीत से महरूम कर दिया था. गोल माराडोना के हाथ से लगकर हुआ था लेकिन रेफरी वो देख नहीं सके और नतीजा अर्जेंटीना वर्ल्ड चैंपियन बना. माराडोना का यही गोल फुटबॉल इतिहास में 'हैंड ऑफ गॉड' के नाम से मशहूर है. उनके निधन से विश्व भर में शोक की लहर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement