Father's Day 2021: हिना खान-गौहर खान समेत टीवी सेलेब्स ने किया पिता को याद, Photos

कुछ समय पहले ही हिना खान ने अपने पिता असल खान को खोया है. अब उन्होंने फादर्स डे के खास मौके पर पिता के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वहीं गौहर खान ने भी अपनी शादी के बाद पिता जफर खान को खो दिया था. गौहर और हिना के अलावा करणवीर बोहरा, अर्जुन बिजलानी, एकता कपूर, रवि दुबे, जन्नत जुबैर संग अन्य टीवी सेलेब्स ने भी अपने पिता के लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें फादर्स डे की बधाई दी है.

Advertisement
पिता असलम खान संग हिना खान और पिता जफर अहमद खान संग गौहर खान पिता असलम खान संग हिना खान और पिता जफर अहमद खान संग गौहर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • हिना-गौहर ने फादर्स डे पर किया प‍िता को याद
  • टीवी सेलेब्स ने पिता और बच्चों संग शेयर की खास फोटो
  • बारिश बन जाना गाने में नजर आई थीं हिना

फादर्स डे के खास मौके पर दुनियाभर में लोग अपने पिता के नाम पोस्ट लिख रहे हैं. जहां कुछ पिता को याद कर रहे हैं, तो वहीं कई इस दिन को पिता संग मना रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना संग अनुष्का शर्मा ने पिता के नाम पोस्ट लिखी है. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस हिना खान, गौहर खान समेत अन्य ने भी फादर्स डे पर अपने पिता को याद किया है.

Advertisement

हिना खान-गौहर खान ने लिखी इमोशनल पोस्ट

कुछ समय पहले ही हिना खान ने अपने पिता असल खान को खोया है. अब उन्होंने फादर्स डे के खास मौके पर पिता के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. हिना ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, '20 जून को आपको गए 2 महीने पूरे हो चुके हैं. हमने 7 महीने पहले ये तस्वीरें क्लिक करवाई थीं. मैंने उस समय आपको ये तस्वीरें नहीं दिखाई थीं, क्योंकि इन्हें मैं खास दिन पर शेयर करना चाहती थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इन तस्वीरों को आज के दिन शेयर करूंगी. आपको ये फोटोज देखनी चाहिए थीं डैड. क्यों??? मिस यू. हैप्पी फादर्स डे डैडी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.'

वहीं गौहर खान ने भी अपनी शादी के बाद पिता जफर खान को खो दिया था. पिता संग खूबसूरत फोटो पोस्ट करते हुए गौहर खान ने लिखा, 'मैं आपको याद करती हूं. आप मेरे साथ हैं यह बात मुझे पता है. जफर अहमद खान हमारे लिए सबसे कूल, सबसे प्यारे और सबसे अच्छे पिता थे.'

Advertisement

'धूप की दीवार' में हिंदू लड़के-मुस्लिम लड़की का अफेयर, नाराज पाकिस्तानी यूजर्स, हुआ बवाल

अन्य टीवी सेलेब्स ने किया अपने पिता को याद

गौहर और हिना के अलावा करणवीर बोहरा, अर्जुन बिजलानी, एकता कपूर, रवि दुबे, जन्नत जुबैर संग अन्य टीवी सेलेब्स ने भी अपने पिता के लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें फादर्स डे की बधाई दी है. देखें सभी के पोस्ट्स यहां -

हिना खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. यह बारिश बन जाना गाने का वीडियो है. इस म्यूजिक वीडियो में हिना खान ने शाहीर शेख के साथ काम किया है. गाना फैंस को पसंद आया है. इसके अलावा हिना खान को बिग बॉस 14 में देखा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement