पूर्व वीजे और एक्ट्रेस बानी जे अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. बानी अपनी जबरदस्त पर्सनैलिटी की वजह से चर्चा में रहती हैं. बानी जे ने हाल ही में अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक शख्स ने बानी से उनकी सेक्सुअलिटी पर सवाल किया, जिसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.
यूजर को बानी का मजेदार जवाब
Ask Me Anything सेशन के दौरान बानी जे से फैंस ने उनकी पीयरसिंग, टैटू, हेयर रुटीन जैसी तमाम चीजों पर सवाल किए. इस बीच एक शख्स ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या तुम स्ट्रेट हो? बानी फैन के इस सवाल को नजरअंदाज कर सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बानी ने उस शख्स को जवाब देने का नायाब तरीका निकाला.
एवलिन-तुषान की ब्लाइंड डेट को इस एक्ट्रेस ने किया था प्लान, बनीं दोनों की मैचमेकर
एक्ट्रेस ने अपने काउच पर लेटे हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा- अभी मैं करीबन हॉरिजॉनटल हूं. बानी का ये फनी जवाब सुन उनके फैंस की हंसी छूट गई होगी. बानी जे ने वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में बाइसेक्सुअल का रोल अदा किया था. अपने काम से बानी ने सभी को इंप्रेस किया. इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं. फैंस को अब तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.
न्यूड कलर की आउटफिट पहन राखी सावंत ने किया योग, यूजर्स ने यूं उड़ाया मजाक
बानी ने बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट किया था. लेकिन वे सलमान का शो जीतते जीतते रह गई थीं. शो को मनवीर गुर्जर ने जीता था. बानी जे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. बानी को रोडीज शो से फेम मिला. बीते सालों में बानी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है.
aajtak.in