बड़े अच्छे लगते हैं 2 का पहला प्रोमो रिलीज, राम-प्रिया के रोल में दिखे नकुल और दिशा

प्रोमो में दिखाया गया कि राम (नकुल) और प्रिया (दिशा) एक पार्टी अटेंड कर रहे हैं. दोनों साथ में खड़े होकर बात करते हैं. राम प्रिया से पूछते हैं कि आप 32 की हो आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की. इस पर प्रिया कहती हैं आप 38 के हैं आपने अब तक शादी क्यों नहीं की.

Advertisement
दिशा और नकुल दिशा और नकुल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST
  • बड़े अच्छे लगते हैं का पहला प्रोमो रिलीज
  • कास्ट लेकर एकता ने की अनाउंसमेंट
  • कैरेक्टर के नाम एकता ने रखे राम और प्रिया

प्रोड्यूसर एकता कपूर का पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने जा रहा है. राम कपूर और साक्षी तंवर का हिट शो अब नए अंदाज और नई कास्ट के साथ दोबारा देखने को मिलेगा. हालांकि, कैरेक्टर के नाम पुराने वाले शो के ही हैं-राम और प्रिया. शो का नया सीजन आ रहा है.

इस सीजन में शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा वाला कपल देखने को मिलेगा. दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी. शो का पहला प्रोमो एकता कपूर ने शेयर कर दिया है. 

Advertisement

क्या है प्रोमो में?
प्रोमो में दिखाया गया कि राम (नकुल) और प्रिया (दिशा) एक पार्टी अटेंड कर रहे हैं. दोनों साथ में खड़े होकर बात करते हैं. राम प्रिया से पूछते हैं कि आप 32 की हो आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की. इस पर प्रिया कहती हैं आप 38 के हैं आपने अब तक शादी क्यों नहीं की.


शेरशाह: जिसे बचाते हुए शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा, उस सैनिक का रोल निभा रहा ये एक्टर


मलाइका अरोड़ा की फैमिली में आने वाला है नया मेंबर! एक्ट्रेस ने बताया प्लान

इस पर राम कहते हैं शादी के तीन स्टेज होते हैं पहली स्टेज जब आपके पास बहुत अच्छे ऑप्शन होते हैं और आपको लगता है कि आपको और अच्छा ऑप्शन मिल सकता है. दूसरी स्टेज जिससे आप करना चाहते हैं और वो आपका दिल तोड़ देता है और नहीं हो पाती है और तीसरी स्टेज आपको कोई भी ऑप्शन चलता है पर कोई ऑप्शन बचता ही नहीं. इस पर प्रिया कहती है आप कौनसी स्टेज पर हो तो राम कहते हैं दो और तीन के बीच की स्टेज में. तो प्रिया कहती हैं चलिए हमारे बीच में कुछ तो कॉमन है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को इंट्रोड्यूस करते हैं.

Advertisement

नकुल और दिशा कौ एक बार फिर साथ देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement