करवाचौथ पर किसका है बेस्ट लुक, दिव्यांका या दीपिका

करवाचौथ पर सभी टीवी एक्ट्रेसेज काफी उत्‍साहित नजर आ रही हैं. सब अपने करवाचौथ लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं. आप भी देखिए इनका यह लुक...

Advertisement
दीपिका सिंह और संभावना सेठ दीपिका सिंह और संभावना सेठ

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

नई नवेली दुल्हन दिव्यांका त्रिपाठी हों या दुल्हन बनने जा रहीं विनी अरोड़ा, करवाचौथ के मौके पर सब अपने स्टाइलिश अवतार में दिखने की तैयारी कर चुकी हैं.

कोई अपना बेस्ट आउटफिट पहन रहा है तो कोई अपने बेस्ट मेकअप में दिखने के लिए बेताब है. आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ एक्ट्रेसेज की:

विनी अरोड़ाः 'उड़ान' की एक्ट्रेस विनी इस साल नवंबर में 'ससुराल सिमर का' के धीरज धूपर से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बार विनी ने पहला करवाचौथ रखा है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने धीरज के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं.

Advertisement

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया: 'ये है मोहब्बतें' की स्टार दिव्यांका की इसी साल जुलाई में शादी हुई है. ये दिव्यांका का भी पहला करवाचौथ है. दिव्यांका ने इस व्रत के लिए अपनी सास से टिप्स भी लिए हैं. हालांकि उनके पति विवेक इस व्रत के खिलाफ हैं. दरअसल विवेक नहीं चाहते कि उनकी पत्नी उनके लिए दिन भर भूखी रही. दिव्यांका ने भी विवेक के साथ इंस्टाग्राम पर बहुत ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.

संभावना सेठ: अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जानी जाने वाली संभीवना ने भी इसी साल अविनाश द्विवेदी से शादी की है. संभावना भी अपने पहले करवाचौथ के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

 

दीपिका सिंह: 'दीया और बाती' की संध्या बहू ने 2 मई 2014 को रोहित राज गोयल से शादी की थी. दीपिका हर साल यह त्योहार धूमधाम से मनाती हैं और इस साल उन्होंने करवाचौथ के लिए खूबसूबरत नेलआर्ट बनवाया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने नेल आर्ट का वीडियो पोस्ट किया है.

Advertisement

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement