यूजर ने दिव्यांका से पूछा- आप दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं? एक्ट्रेस ने कर दी बोलती बंद

दिव्यांका ने लिखा- ताकी आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को भी इज्जत से देखने की आदत डालें. कृप्या खुद की और अपने आस पास के लड़कों की नीयत सुधारें, ना कि औरत जात के पहनावे का बेडा उठाएं. मेरा शरीर, मेरी आबरु, मेरी मर्जी. आप की शराफत, आप की मर्जी.

Advertisement
 दिव्यांका त्रिपाठी दिव्यांका त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

टीवी एक्ट्रे्स दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर अपने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देती आई हैं. अब एक बार फिर उन्होंने एक यूजर की बोलती बंद की है. यूजर ने दिव्यांका से क्राइम पेट्रोल की होस्टिंग के वक्त सूट के साथ दुपट्टा ना पहनने पर सवाल किया था. जिसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

दिव्यांका ने की यूजर की बोलती बंद

यूजर ने ट्वीट में लिखा था- क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में आप दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं? जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा- ताकी आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को भी इज्जत से देखने की आदत डालें. कृप्या खुद की और अपने आस पास के लड़कों की नीयत सुधारें, ना कि औरत जात के पहनावे का बेडा उठाएं. मेरा शरीर, मेरी आबरु, मेरी मर्जी. आप की शराफत, आप की मर्जी.

Advertisement

करण मेहरा के सपोर्ट में आए रोहन, बोले- मैंने कभी उन्हें आवाज ऊंची करते भी नहीं देखा

दिव्यांका का ये जवाब देख दूसरे यूजर ने लिखा- अरे मैडम जी घनश्याम जी की आपने बैंड बजा दी सीधा नीयत पर सवाल उठा दिया उनकी. क्या मालूम आपके फैन हों आप उनको दुपट्टे में अच्छी लगती हों. इसका भी दिव्यांका ने जवाब देते हुए लिखा- जी संभव है. यदि वह फैन हैं तो उस प्रेम को सलाम. पर महिलाओं के परिधान पर सवाल करना अब पुरातन काल कि बात हो गई है. हम अभिनय, विज्ञान, राजनीति, इतिहास, भूगोल कई विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. दुपट्टा अत्यंत तुच्छ विषय है उस मुक़ाबले.

'आपके जैसा कोई नहीं है...हैप्पी बर्थडे मां' नरगिस की याद में संजय दत्त का पोस्ट
 

 

वर्कफ्रंट पर दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों केपटाउन में हैं. वहां एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रही हैं. ये है मोहब्बतें के बाद दिव्यांका द वॉइस 3 और क्राइम पेट्रोल में बतौर होस्ट नजर आईं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement