अजमेर शरीफ दरगाह गए TV कपल दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम, शेयर की फोटोज

अब अजमेर शरीफ दरगाह पर कपल क्या मन्नत मांगने गया थे ये तो नहीं मालूम. हो सकता है कि वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर दुआ मांगने गए हो. 13 जनवरी को उनका म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हो रहा है. जिसका पोस्टर कपल ने गुरुवार को इंस्टा पर शेयर किया था.

Advertisement
शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम-दीपिका कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • अजमेर शरीफ दरगाह गए शोएब-दीपिका
  • शोएब ने इंस्टा पर शेयर की फोटो

टीवी वर्ल्ड के पावर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह गए. शोएब ने अपनी इस विजिट की तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है. जिसमें दोनों एथनिक लुक में नजर आए.

अजमेर शरीफ दरगाह गए दीपिका-शोएब

शोएब ने सफेद कुर्ता पाजयाम पहना है. वहीं दीपिका कक्कड़ सफेद सूट में दिखीं. दोनों ने मास्क पहने हुए हैं. शोएब ने कुर्ते के साथ ग्रे कलर की जैकेट और दीपिका ने शॉल कैरी की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा- #ajmersharif #alhamdulillah #jummahmubarak

Advertisement

Irrfan Khan Birth Anniversary: मौत से कुछ दिनों पहले इरफान ने सुने थे वो गाने, बेहोशी में भी निकले आंसू
 

अब अजमेर शरीफ दरगाह पर कपल क्या मन्नत मांगने गया थे ये तो नहीं मालूम. हो सकता है कि वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर दुआ मांगने गए हो. 13 जनवरी को उनका म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हो रहा है. जिसका पोस्टर कपल ने गुरुवार को इंस्टा पर शेयर किया था. गाने का नाम है- जिये तो जिये कैसे 2.0. इस गाने को स्टेबिन बेन ने गाया है.

Kareena Kapoor-Rhea Kapoor Whatsapp chat: रिया कपूर से क्या पर्सनल चैट करती हैं करीना, मैसेज हुआ लीक!
 

दीपिका और शोएब को फिर से साथ काम करते देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस गाने की शूटिंग शिमला में हुई है. दीपिका बिग बॉस 12 की विनर रही हैं. दीपिका और शोएब का प्यार सीरियल ससुराल सिमर का के सेट पर शुरू हुआ था. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. शोएब और दीपिका vlog बनाते हैं. टीवी शोज में वे दोनों ही अब कम नजर आते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement