BB OTT: क्या व्यूअरशिप के लिए वीकेंड का वार में दिखा करण जौहर का एंग्री मोड?

इतिहास गवाह है, बिग बॉस में जब जब घरवालों की क्लास लगी शो को खूब टीआरपी मिली. इसके अलावा सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज भी क्रिएट हुआ. बैश किए गए कंटेस्टेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है. फैंस और हेटर्स एक्टिव हुए हैं. इतने सारे फायदों को देखते हुए ऐसा संभव है कि करण जौहर का एंग्री मोड जानबूझकर क्रिएट किया गया हो.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • करण जौहर कर रहे बीबी ओटीटी की होस्टिंग
  • करण जौहर रविवार के एपिसोड में गुस्से में दिखे
  • सलमान खान को मिस कर रहे फैंस

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस को सक्सेसफुल बनाने के लिए मेकर्स हर साल शो के साथ नया एक्सपेरिमेंट करते हैं. सीजन 15 के लिए मेकर्स ने रियलिटी शोज के बीच इतिहास बनाते हुए शो को टीवी नहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया. मगर मेकर्स का ये नया पैंतरा दर्शकों का दिल नहीं जीत रहा है. शो को 1 हफ्ता हो चुका है लेकिन बीबी लवर्स को अभी तक ऐसा नहीं लगा कि वे बिग बॉस देख रहे हैं.

Advertisement

वीकेंड का वार में करण जौहर का दिखा टशन

एक तो ओटीटी लॉन्चिंग, ऊपर से सलमान खान का मिसिंग होगा. कंटेस्टेट्स भी दर्शकों को एंटरटेन कम और बोर ज्यादा कर रहे हैं. सभी को इंतजार था कि पहला वीकेंड का वार सलमान खान के बिना कैसा होगा. बीते रविवार को वीकेंड का वार भी हो गया. जैसा कि करण जौहर ने वादा किया था कि वे चिल करेंगे, कंटेस्टेंट्स संग मस्ती करेंगे, उनका होस्टिंग स्टाइल बिल्कुल अलग होगा वगैरह वगैरह. पर वीकेंड का एपिसोड देखने के बाद फैंस को ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा. उल्टा सभी को ये महसूस हुआ कि करण जौहर ने सलमान खान को कॉपी किया.

Afghanistan-Taliban Crisis: अमिताभ बच्चन के फैन थे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, 'खुदा गवाह' की शूटिंग के लिए उठाए थे सख्त कदम
 

व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए जानबूझकर भड़के करण ?

Advertisement

करण जौहर रविवार के एपिसोड में एंग्री मोड में दिखे. उन्होंने पूरे एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. वैसे तो करण का एंग्री मोड में दिखना फनी था. हंसने हंसाने वाले, चिल रहने वाले करण जौहर पर एग्रेशन शूट नहीं कर रहा था. उनका एंग्री मोड और डायलॉग डिलीवरी स्क्रिप्टेड और एक्टिंग लगी. करण के तीखे तेवर देखने के बाद कयास ऐसे भी हैं कि क्या करण जौहर ने शो की व्यूअरशिप को फायदा पहुंचाने के लिए कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई?

पाकिस्तानी झंडे संग एक्ट्रेस की तस्वीर, लोग करने लगे ब्रा के कलर पर बहस, मेहविश ने कहा- ये शर्मनाक
 

जब बैशिंग से मिली बंपर टीआरपी

इतिहास गवाह है, बिग बॉस में जब जब घरवालों की क्लास लगी शो को खूब टीआरपी मिली. इसके अलावा सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज भी क्रिएट हुआ. बैश किए गए कंटेस्टेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी है. फैंस और हेटर्स एक्टिव हुए हैं. इतने सारे फायदों को देखते हुए ऐसा संभव है कि करण जौहर का एंग्री मोड जानबूझकर क्रिएट किया गया हो. वैसे भी वीकेंड पर मस्ती मजाक होती तो शो को खास फायदा नहीं होता जितना बैशिंग से हुआ.

दूसरी तरफ, सलमान खान की तर्ज पर करण जौहर का कंटेस्टेंट्स को बैश करना दबंग खान के फैंस को रास नहीं आया. उन्हें करण जौहर का कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाना नैचुरल नहीं लगा. खैर, अब देखना होगा कि आने वाले 5 हफ्तों में शो को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. वहीं करण फैंस को कितना इंप्रेस कर पाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement