Munawar Faruqui की गर्लफ्रेंड से मिलने पर awkward फील हुआ था? Anjali Arora ने दिया जवाब

लॉक अप खत्म होने के बाद मुनव्वर ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला को सभी से इंट्रोड्यूस कराया. अंजलि की मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला संग पहली मुलाकात के बारे में सभी जानना चाहते होंगे. अब अंजलि ने एक इंटरव्यू में मुनव्वर संग अपने रिश्ते और उनकी गर्लफ्रेंड संग मुलाकात के बारे में बताया.

Advertisement
अंजलि अरोड़ा अंजलि अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • मुनव्वर की दोस्त हैं अंजलि
  • लॉक अप में हुई थी दोस्ती

रियलिटी शो लॉक अप में अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती तो आपने देखी ही होगी. शो में कैसे अंजलि और मुनव्वर की करीबियां देख उनके हैशटैग्स बनने लगे थे. लेकिन मुनव्वर पहले से रिश्ते में हैं. ऐसे में अंजिल-मुनव्वर के बीच दोस्ती के सिवा और कुछ नहीं है.

नाजिला से कब मिलीं अंजलि?

लॉक अप खत्म होने के बाद मुनव्वर ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला को सभी से इंट्रोड्यूस कराया. अंजलि की मुनव्वर की गर्लफ्रेंड नाजिला संग पहली मुलाकात के बारे में सभी जानना चाहते होंगे. अब अंजलि ने आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में मुनव्वर संग अपने रिश्ते और उनकी गर्लफ्रेंड संग मुलाकात के बारे में बताया. अंजिल ने बताया कि ये मुनव्वर का फैसला था कि वो अपनी प्राइवेट लाइफ को छुपाकर रखेंगे. मेरे दिल में मुनव्वर के खिलाफ कुछ नहीं है. 

Advertisement

क्या है Johnny Depp की एक्स वाइफ Amber Heard का Elon Musk से रिश्ता? लिफ्ट में रोमांस का क्ल‍िप वायरल

कैसी रही थी मुलाकात?

नाजिल संग पहली मुलाकात पर बोलते हुए अंजिल ने कहा- मुझे पता है वो मुनव्वर की गर्लफ्रेंड हैं और ये भी कि मुनव्वर  नाजिला को पार्टी में लाने वाला था. इसलिए ये अजीब नहीं था. वो बहुत क्यूट हैं. यहां कोई ट्राएंगल नहीं है. वे साथ में काफी खुश हैं. भगवान उन्हें खुश रखे. मुनव्वर और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुनव्वर-अंजलि और नाजिला तीनों साथ में लॉक अप की रैप अप पार्टी में मिले थे. 

Cannes में Aishwarya Rai ने तोड़ी उम्मीदें! मेकअप पर उठे सवाल, ट्रोल्स ने कहा- बोटोक्स ज्यादा हो गया

अंजिल ने बताया उन्हें आइडिया नहीं लोगों को उनकी जोड़ी कैसे क्यूट लगी थी. वे कहती हैं- अब मैं जब भी वीडियो देखती हूं मुझे यकीन नहीं होता ये कैसे इतना क्यूट लगता है. मुझे गाल खींचने की आदत है और मस्ती में दोस्तों को मारने की, लेकिन ये रोमांटिक नहीं था. अंजलि और मुनव्वर की इतनी अच्छी दोस्ती है ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि अंजलि मुनव्वर को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करती हैं. वे कहती हैं- मुझे इंस्टाग्राम चैक करने का वक्त नहीं मिला. लेकिन अब मैं मुनव्वर को फॉलो करूंगी. वो मेरा अच्छा दोस्त है और हमेशा रहेगा.  

Advertisement

मुनव्वर और अंजलि की इस क्यूट दोस्ती पर आपका क्या कहना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement