Indian Idol 13: 50 साल बाद स्क्रीन पर साथ आएंगे धर्मेंद्र- मुमताज, हुए रोमांटिक

कहा जाता है कि मुमताज अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं. लेकिन 1973 के बाद धर्मेंद्र के साथ इन्होंने कोई फिल्म नहीं की. न ही साथ में कभी स्क्रीन शेयर की. अब पूरे 50 साल बाद दोनों की जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रही है, वह भी 'इंडियन आइडल 13' के सेट पर.

Advertisement
धर्मेंद्र, मुमताज धर्मेंद्र, मुमताज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'इंडियन आइडल 13' में इस बार इतिहास रचने जा रहा है. धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. और ऐसा कुछ एक-दो साल में नहीं, बल्कि पूरे 50 साल बाद होने वाला है. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी चर्चा फैन्स के बीच खूब हो रही है. वीडियो में आदित्य नारायण, धर्मेंद्र और मुमताज का एक अलग अंदाज में परिचय देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो की शुरुआत होती है आदित्य नारायण से. वह कहते हैं कि इस बार इस सिंगिंग रियलिटी शो में एक नहीं बल्कि दो इतिहास रचने वाले हैं. पहला यह कि धर्मेंद्र और मुमताज पूरे 50 साल बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं. दोनों ने साथ में दो फिल्में की थीं, 'लोफर' और 'झील के उस पार'. दोनों ही फिल्में 1973 में आई थीं. और दूसरा यह कि मुमताज को आज से पहले कई शोज में बतौर गेस्ट बुलाया गया. हजार मिन्नतें भी कीं, लेकिन यह नहीं मानीं. किसी भी शो का आज से पहले हिस्सा नहीं रहीं. लेकिन पहली बार अपनी मर्जी से मुमताज अपने फेवरेट सिंगर्स से मिलने यहां आई हैं. वह भी 'इंडियन आइडल 13' में.

आदित्य जब यह परिचय धर्मेंद्र और मुमताज का दे रहे थे तो दोनों के बीच एक रोमांटिक एंगल बनता नजर आया. मुमताज बार-बार धर्मेंद्र के कंधे पर अपना सिर रखती दिखीं. उनका हाथ थामे नजर आईं. वहीं, धर्मेंद्र के चेहरे पर भी एक मुस्कान नजर आई. कहा जाता है कि मुमताज अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं. लेकिन 1973 के बाद धर्मेंद्र के साथ इन्होंने कोई फिल्म नहीं की. न ही साथ में कभी स्क्रीन शेयर की. 

Advertisement

50 साल बाद यह इतिहास रचेगा जब धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने आएगी. यह कोई छोटी बात नहीं, बल्कि अपने आप में एक बड़ी बात है. मुमताज के लुक की बात करें तो ब्लैक शिमरी कोट-सूट में वेतरन एक्ट्रेस बेहद ही सुंदर लगीं. हैवी मेकअप और खुले बालों के साथ इन्होंने लुक को कम्प्लीट किया था. जूलरी और रेड नेलपेंट चेरी ऑन टॉप दिखी. वहीं, धर्मेंद्र ने ब्लू सूट पहना था, जिसमें वह हर बार की तरह एलीगेंट और हैंडसम दिखे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement