स्टार प्लस के मोस्ट एंटरटेनिंग शो डांस प्लस 3 के विजेता का ऐलान हो गया है. मास्टर पुनीत की गैंग के बिर राधा शेरपा डांस प्लस के तीसरे सीजन के विनर बने. अमरदीप सिंह नाट फर्स्ट रनरअप, आर्यन पात्रा दूसरे और तरुण-शिवानी तीसरे रनरअप घोषित किए गए. बिर को इनाम के तौर पर 25 लाख रुपए और एक कार मिली. हालांकि टीवी पर यह ग्रैंड फिनाले शो आज ऑनएयर होगा. खबर है कि फिनाले में ब्रेक डांस गुरु प्रभुदेवा भी हिस्सा बनेंगे.
24 साल के बिर राधा शेरपा अपने यूनिक 'बिर' डांस स्टाइल से कई बार जज को इंप्रेस कर चुके हैं. बिर दो डांस स्टाइल बी-बॉइंग और कंटेम्परेरी को मिक्स कर अपना नया डांस फॉर्म क्रिएट करने के लिए जाने जाते हैं. बिर सुपरजज रेमो डिसूजा के फेवरेट रहे हैं. इससे पहले वह डांस इंडिया डांस में भी हिस्सा ले चुके हैं.
बिर राधा शेरपा असम के सिलचर के रहने वाले हैं. बिर ने अपने डांस से शो में आने वाले सभी गेस्ट को अपना फैन बना लिया था. रणवीर सिंह उनके इन्हीं फैंस में से एक हैं. बिर को चीयरअप करने के लिए रणवीर ने सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडियो भी शेयर किया था.
इस पॉपुलर डांस शो के ग्रैंड फिनाले में सितारों का जमावड़ा रहा. फिल्म जुड़वा-2 की स्टारकास्ट वरुण धवन, जैकलीन और तापसी पन्नू शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. तीनों एक्टर्स ने हाई वोल्टेज परफॉर्मेंस दी. फिनाले की रौनक बढ़ाने और सभी को गुदगुदाने के लिए डॉक्टर मशहूर गुलाटी भी पहुंचे. मेंटर धर्मेश ने भी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी. जिसके बाद तो तापसी पन्नू उनकी फैन हो गईं. सुपरजज रेमो डिसूजा ने भी अपने डांस मूव्ज से फिनाले एपिसोड में चार चांद लगा दिए.
फ्रेम्स प्रॉडक्शन का शो डांस प्लस 3 जुलाई को शुरू हुआ था. जिसमें पुनीत, शक्ति मोहन और धर्मेश मेंटर हैं. रेमो डिसूजा सुपर जज की भूमिका में हैं. शो को डांसर राघव जुयाल होस्ट करते हैं.
हंसा कोरंगा