डांस दीवाने: पापा को अपने करीब नहीं देखना चाहती ये कंटेस्टेंट, ये है कारण

डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने की कंटेस्टेंट सिज़ा अपने नाम के साथ सरनेम नहीं लगातीं और ना ही वो अपने पापा को अपने पास देखना चाहती हैं.

Advertisement
सिजा सिजा

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

रिएलिटी शो 'डांस दीवाने' की कंटेस्टेंट सिज़ा अपने नाम के साथ सरनेम नहीं लगातीं और ना ही वो अपने पापा को अपने पास देखना चाहती हैं. दरअसल, सिज़ा के पिता लड़का चाहते थे और जब उन्हें पता चला कि सिज़ा के मां की कोख में लड़की पल रही है तो उन्होंने अपनी पत्नी का अबॉर्शन करवाना चाहा.

डांस दीवाने में सिज़ा ने बताया- 'मेरी वजह से मम्मी-पापा अलग हो गए. पापा बेटा चाहते थे, लेकिन लड़की हुई. वो एक पैसा भी नहीं कमाते थे और मेरी मम्मी से पैसा लेते थे. वो मम्मी को मेरे लिए खिलौने, नए कपड़े और किताबें करीदने से भी रोकते थे. वो नहीं चाहते थे कि मैं प्राइवेट स्कूल में जाऊं.'

Advertisement

डांस क्लास जाने के लिए 19 कि.मी पैदल चलते थे गोविंदा, ऐसी थी दीवानगी

उन्होंने आगे कहा- 'मैं और मम्मी उन्हें छोड़कर आ गए. मैं अभी 19 साल की हूं और घर से निकलने के बाद मैंने आज तक उनका चेहरा नहीं देखा. स्कूल और कॉलेज में मुझे यह समझाने में बहुत मुश्किल हुई कि वो मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं इसलिए मैं फार्म पर उनका सिग्नेचर नहीं करवा सकती.'

सिज़ा ने बताया- 'वो मेरी मम्मी की गर्दन पकड़ लेते थे और उन्हें लोहे से जलाते थे. मैं उनके करीब नहीं जाती थी. हाल ही में जब मैंने एक डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था तो मेरा नाम अखबार में छपा था. यह देख उन्होंने मुझे 1000 रुपये भेजे थे. मैंने वो पैसे उन्हें वापस कर दिए थे. मुझे और मम्मी को उनके बिना जीने की आदत हो गई है. हम उस दौर से अब बाहर आ चुके हैं और अब उन्हें अपने पास नहीं चाहते.'

Advertisement

एक वक्त पर गोविंदा ने की थीं 40 फिल्में साइन

आपको बता दें कि डांस दीवाने एक यूनिक शो है, जो तीन जेनरेशन को डांस के प्रति अपनी दीवानगी को दिखाने का मौका देता है. इस शो को माधुरी दीक्षित नैने, डायरेक्टर शशांक खैतान और तुषार कालिया जज कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement