वेब सीरीज CRACKDOWN में वालूशा, बताया कैसा होगा उनका किरदार

वालूशा डिसूजा ने कहा, "इसके अलावा चाहे मैं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज फिल्में करुं या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज करुं, मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मैं सिर्फ एक्टिंग करना चाहती हूं.

Advertisement
वालूशा डिसूजा वालूशा डिसूजा

अमित त्यागी

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

एक्ट्रेस वालूशा डिसूजा बॉलीवुड और फैशन जगत का एक ऐसा नाम हैं जिन्हें ना सिर्फ फिल्मों और मॉडलिंग के लिए जाना जाता है बल्कि उन्हें सलमान खान के करीबी दोस्तों में भी गिना जाता है. वालूशा ने फैशन और एक्टिंग के बारे में बात करते हुए आजतक को बताया, "मैंने जब मॉडलिंग शुरु की थी उस वक्त मैं सिर्फ 16 साल की थी तो रैंप को मैंने हमेशा अपना बेबी समझा है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैं जब भी मॉडलिंग करने जाती हूं तो मुझे ऐसा लगता है जैसे कि मैं घर वापसी कर रही हूं, फिल्मों में एक्टिंग करना मेरा जुनून है और मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से हुई."

उन्होंने कहा, "इसके अलावा चाहे मैं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज फिल्में करुं या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज करूं मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मैं सिर्फ एक्टिंग करना चाहती हूं. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत रैंप पर मॉडलिंग से की थी. जैसे अनुष्का, कैटरीना,दीपिका,प्रियंका, दीया मिर्जा, लारा दत्ता."

"मैं ये कहना चाहती हूं कि रैंप आपके मनोबल को बढ़ाता है. ये आपके अंदर की सुंदरता को बाहर लाता है. जैसे कि मैंने अभी कहा कि ये जितनी भी एक्ट्रेस के मैंने नाम लिए हैं वो सारी ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं. तो एक तरह से रैंप की ट्रेनिंग आपको तैयारी करती है ताकि जब आप फिल्मों में उतरें तो उसे आसानी से कर सकें."

Advertisement

अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए वालूशा ने कहा,"मैंने बुरी बातों को सुनना बंद कर दिया हैं, मैं सिर्फ उस काम को करती आ रही हूं जिसे मैं करना जानती हूं. क्योंकि मैं अपने काम की जिम्मेदारी को जानती हूं. मुझे सिर्फ इतना पता है कि मुझे अच्छा काम करना है ताकि मुझे और ज्यादा काम मिले. मैं जो काम करती हूं उसी से मैं अपना घर चलाती हूं और अपनी फैमिली की मदद कर पाती हूं."

"तो ये कोई आसान काम नहीं है, ये वाकई मुश्किल काम है जैसे कि मैंने अभी वेब सीरीज CRACKDOWN में काम किया है तो इसके लिए मुझे काफी सारे एक्शन करने पड़े हैं. अगर आप देखें तो मेरा कैरेक्टर भी इमोशनली काफी मुश्किल था क्योंकि वो मेरी निजी जिंदगी से बिलकुल मैच नहीं करता है. तो मैं ये कहना चाहती हूं कि जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं होता है."

वेब सीरीज में अपने रोल के बारे में बात करते हुए वालूशा ने कहा, "मैं गरिमा कालरा का किरदार निभा रही हूं जो एक वाइफ और एक मदर दोनों है. मैं इस किरदार को लेकर काफी पॉजिटिव हूं क्योंकि गरिमा कालरा के रोल में काफी सारी लेयर्स हैं. तो एक एक्टर के तौर पर मुझे काफी कुछ करने को मिला और इसके साथ ही इस वेब सीरीज में काफी सारा एक्शन भी है."

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement