Bigg Boss 17 Final Contestant Name List: प्रियंका चोपड़ा की बहन-जेल गए कॉमेडियन, बिग बॉस के घर में तहलका मचाएंगे ये कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss Contestant Final Names List: बिग बॉस के सीजन 17 का आगाज होने वाला है. फैंस की नजरें टिकी हुई हैं कि कौन इस बार उन्हें एंटरटेन करने शो में शामिल होगा. ऐसे में आपके एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ाते हुए हम लेकर आए हैं वो लिस्ट, जिसमें शामिल हैं कंटेस्टेंट के करीब-करीब फाइनल हो चुके नाम.

Advertisement
बिग बॉस कंटेस्टेंट फाइनल लिस्ट: मन्नारा चोपड़ा, सलमान खान, मुनव्वर राणा बिग बॉस कंटेस्टेंट फाइनल लिस्ट: मन्नारा चोपड़ा, सलमान खान, मुनव्वर राणा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

रिएलिटी शो बिग बॉस का आगाज होने वाला है. इस बार सिंगल वर्सेज कपल की थीम रखी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस थीम के तहत कपल्स को लग्जरी ट्रीटमेंट दिया जाएगा, तो वहीं सिंगल्स को अपनी बेसिक जरूरतों के लिए जद्दोजहद करनी होगी. वहीं हर बार की तरह होस्ट सलमान खान इन्हें रोस्ट करते, सभी को दोस्तों की तरह समझाते दिखाई देंगे. शो का प्रीमियर 15 अक्टूबर को होगा. कंटेस्टेंट की लिस्ट भी ऑलमोस्ट फाइनल हो चुकी है. आपको बताते हैं वो कुछ नाम जो इस बार घर में तहलका मचा सकते हैं. 

Advertisement

जेल जा चुका हैं ये खिलाड़ी

रिएलिटी शो लॉक अप विनर स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी इस शो का हिस्सा होंगे. एक विवादित कॉमेडी वीडियो के लिए 37 दिन जेल में बिता चुके मुनव्वर क्या कमाल दिखाएंगे देखना दिलचस्प होगा. पत्रकार जिग्ना वोहरा भी इस शो का हिस्सा होंगी. पॉपुलर वेब सीरीज स्कूप इन्हीं की लाइफ पर बेस्ड थी. इन पर इल्जाम है कि इन्होंने एक सीनियर जर्नलिस्ट का मर्डर किया था. इस रोल को करिश्मा तन्ना ने निभाया था. 

निक जोनस की साली क्या दिखाएंगी कमाल

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा चोपड़ा भी शो का हिस्सा होंगी. हाल ही में एक डायरेक्टर के उनको किस करने का वीडियो वायरल हुआ था. 'जिद' फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस का फिल्मी करियर कुछ खास उड़ान नहीं भर पाया है.पिछली बार की तरह इस बार भी एक पूर्व मिस इंडिया मनस्वी मामगेन का नाम कन्फर्म किया गया है. मनस्वी हाल ही में काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल में नजर आई थीं. वहीं यूट्यबर अनुराग डोभाल, सनी आर्या के नाम भी कन्फर्म किए गए हैं. अनुराग एक मोटो व्लॉगर हैं, वहीं सनी एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. 

Advertisement

कपल्स लगाएंगे रोमांस का तड़का

इस साल के सबसे हाई प्रोफाइल कंटेस्टेंट में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है. जो अपने पति विक्की जैन के साथ एक कपल के तौर पर हिस्सा लेंगी. क्योंकि इस बार कपल वर्सेज सिंगल की थीम रखी गई है तो, टीवी एक्टर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी इस शो में कपल के तौर पर एंट्री करेंगे. 

साथ ही उड़ारियां फेम ईशा मालवीय भी अपने बॉयफ्रेंड अभिषेक पांडे के साथ शो में धमाल मचाने आ सकती हैं. ईशा की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.खबर तो ये भी है कि शो के होस्ट सलमान खान की एक्ट्रेस सोनम खान भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं. त्रिदेव फिल्म में ओए ओए गाने में सिजलिंग अदाएं दिखा चुकी सोनम लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. 

ये नामों के कयास...

इनके अलावा यूट्यूबर अरमान मलिक के अपनी पत्नी पायल मलिक, एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड कृति मेहरा और फैज बलोच के भी पार्टीसिपेट करने के रूमर्स हैं. साथ ही कहानी घर घर की सीरियल फेम रिंकू धवन भी सलमान खान के इस शो का हिस्सा बन सकती हैं. रिंकू अपने नेगेटिव रोल्स और अपने बॉल्ड लुक के लिए काफी फेमस हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement