डांस दीवाने के जज Tushar Kalia ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, शेयर की फोटोज

तुषार कालिया ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर करके ये खुशखबरी फैंस संग साझा की. सगाई की तस्वीरों में तुषार और उनकी लेडी लव अपने रिचुअल्स को फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं.  

Advertisement
तुषार कालिया तुषार कालिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • तुषार कालिया ने की सगाई
  • कोरियोग्राफर ने शेयर की फोटोज

मोस्ट टैलेंटेड कोरियोग्राफर और डांस दीवाने शो के जज रह चुके तुषार कालिया अपनी नई जिंदगी का आगाज करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. तुषार ने अपनी लेडी लव Triveni Barman से सगाई कर ली है. तुषार ने ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर फैंस संग शेयर की है. इस खुशी के मौके पर फैंस तुषार को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. 

Advertisement

तुषार ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई
तुषार कालिया ने इस साल की शुरुआत में त्रिवेणी बरमन संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. बीते दिन रविवार को तुषार कालिया ने अपनी सगाई की फोटोज शेयर करके ये खुशखबरी फैंस संग साझा की. तुषार की फिऑनसे पेशे से एक मॉडल हैं. सगाई की तस्वीरों में तुषार और उनकी लेडी लव अपने रिचुअल्स को फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं.  तुषार ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- नई शुरुआत.

Rakhi Sawant को मिला नया प्यार, BF ने गिफ्ट में दी BMW कार, एक्ट्रेस बोलीं- ऊपर वाले ने छप्पड़ फाड़कर दिया 

वीकेंड पर जिम में पसीना बहाती दिखीं भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee, स्ट्रेचिंग करते हुए शेयर की फोटोज 

व्हाइट आउटफिट में तुषार ने गर्लफ्रेंड संग की ट्विनिंग

वहीं, दूसरी तस्वीरों में तुषार और उनकी डार्लिंग फिऑन्से व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी अच्छे लग रहे हैं. एक फोटो में तुषार और त्रिवेणी एक दूसरे को प्यार से हग करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. 

Advertisement

 

तुषार कालिया बॉलीवुड की कई फिल्मों में कोरियोग्राफ कर चुके हैं. इनमें ए दिल है मुश्किल, ओके जानू और हाफ गर्लफ्रेंड शामिल हैं. तुषार कालिया डांस दीवाने और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शोज को जज कर चुके हैं. वे अब जल्द ही खतरों के खिलाड़ी शो में नजर आएंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement