बेटी का इस्तेमाल कर रही हैं चारू असोपा, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने बताई तलाक की असली वजह

कुछ समय बाद चारू और राजीव तलाक लेकर हमेशा के लिये अलग हो जाएंगे. पर उससे पहले राजीव ने पत्नी चारू को लेकर एक नया वीडियो शेयर किया है. राजीव कहतें कि चारू जब भी सुबह उठती हैं, तो पहली चीज यही सोचती हैं कि आज क्या आरोप लगाउं. उन्होंने एक्ट्रेस पर बेटी का नाम यूज करने का भी आरोप लगाया है.

Advertisement
राजीव सेन, चारु असोपा, जियाना राजीव सेन, चारु असोपा, जियाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

चारू असोपा और राजीव सेन ने फाइनली अलग होने का फैसला ले लिया है. तलाक के पेपर्स रेडी हो चुके हैं. कुछ दिनों में कपल आधिकारिक तौर पर अलग हो जाएंगे. हालांकि, इस दौरान इनका एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. कुछ वक्त पहले चारू ने कहा कि राजीव बेटी जियाना के नाम का यूज रहे हैं. वहीं अब राजीव ने चारू पर पलटवार करते हुए कहा कि वो जियाना के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं. 

Advertisement

राजीव ने नये व्लॉग में किया खुलासा
कुछ समय बाद चारू और राजीव तलाक लेकर हमेशा के लिये अपनी राहें अलग कर लेंगे. पर उससे पहले राजीव सेन ने पत्नी चारू को लेकर एक नया वीडियो शेयर किया है. राजीव कहतें कि चारू जब भी सुबह उठती हैं, तो पहली चीज यही सोचती हैं कि आज क्या आरोप लगाउं. उन्होंने कहा कि मैं व्यूज पाने के लिए चारू और बेटी का नाम लेता हूं. जियाना मेरी बेटी तो मेरे पास नहीं है. सच तो ये है कि चारू ने व्यूज पाने के लिए उसे यूज किया है. आप सब शायद समझेंगे कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं. 

मैं बस यही कहूंगा कि हम दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. तलाक के पेपर तैयार हैं. साइन हो चुका है. बस एक तारीख निकल गई थी. सब जल्द फाइनल हो जाएगा. हम साथ नहीं आएंगे. मुझे जब भी ये बात सुनने में आती है कि बेटी का नाम व्यूज के लिए कर रहा हूं, तो ये बात समझ नहीं आती है. जिंदगी बहुत छोटी है. इतनी छोटी सोच मत रखो. 

Advertisement

बेटी के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं चारु
मेरे पास तो मेरी बेटी भी नहीं. हम अलग हो रहे हैं. बस ये सब सोचकर अजीब लगता है. मैंने चारू को बहुत पहले बोला था कि बेटी से प्यार है, तो हम 6 महीने का ब्रेक लेते हैं. हर वक्त कैमरा लेकर लाइफ जीना सही नहीं. मैं तो यहां चारू से कहूंगी कि बिना जियान के तुम व्लॉग बनाओ, व्यूज आएंगे या नहीं. मैं बताता हूं, नहीं आएंगे. बड़ी बातें करने का आरोप लगता है मुझ पर. लेकिन सही तो ये है कि इंटरव्यू मैं नहीं देता हूं. बस अपनी बेटी के लिए फिक्र है.

अब देखना होगा कि राजीव के इन आरोपों पर चारु क्या कहती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement