BB15: उर्फी जावेद से गौहर खान तक, Pratik Sehajpal के सपोर्ट में सेलेब्स, मां को 'Stupid' कहने पर करण कुंद्रा को लगाई फटकार

सेलेब्रिटीज में से कई लोगों ने प्रतीक को सपोर्ट किया है और करण को फटकार लगाई है. गौहर खान ने कहा- प्रतीक ने एक कंटेस्टेंट को बेवकूफ कहा है, करण कुंद्रा, प्रतीक की मां एक कंटेस्टेंट नहीं है, अपनी जुबान पर लगाम लगाइए, आपके उपर शर्म आती है. तेरी मां बेवकूफ, वाह वाह वाह और यह बहुत दुख की बात है कि तेजस्वी उनका सपोर्ट भी कर रही हैं. 

Advertisement
Prateek Sehjapal की मां को स्टूपिड कहने पर Bipasha Basu, Gauhar Khan, Kamya Punjabi समेत उर्फी जावेद ने बताया शर्मनाक Prateek Sehjapal की मां को स्टूपिड कहने पर Bipasha Basu, Gauhar Khan, Kamya Punjabi समेत उर्फी जावेद ने बताया शर्मनाक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • काम्या पंजाबी की नजरों में कम हुई करण की इज्जत
  • बिपाशा ने बताया करण की हरकत को शर्मनाक
  • प्रतीक सहजपाल हैं उर्फी के पसंदीदा कंटेस्टेंट

बिग बॉस 15 शो में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हर कंटेस्टेंट के बीच जीतने की होड़ लगी हुई है. शो जितना आम लोगों को पसंद आ रहा है उतना ही सेलेब्स भी इस शो को देख रहे हैं. साथ ही कई कलाकार तो इस शो में होने वाली हरकतों को लेकर अपने विचार भी खुलकर रखते हैं. इसी बीच बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद समेत गौहर खान, बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु , काम्या पंजाबी तक बिग बॉस 15 में हो रहे हंगामे को लेकर अपनी राय दे रहे हैं.

Advertisement

करण ने लड़ाई में घसीटा प्रतीक की मां को 

शो में अब करण कुंद्रा तेजस्वी का कई बार सपोर्ट करते नजर आते हैं. हाल ही में अपनी लेडी लव के सपोर्ट में करण ने प्रतीक को लेकर एक गंभीर कमेंट कर दिया. हालांकि करण और प्रतीक शुरू से ही शो में लड़ते नजर आए हैं. हाल ही में शो में तेजस्वी प्रतीक से लड़ाई कर रही थी इसी बीच गुस्से में प्रतीक ने तेजस्वी को स्टूपिड कह डाला, उनके यह कहते ही करण तेजस्वी के सपोर्ट में प्रतीक से भिड़ बेठे और प्रतीक को सुनाने में हद पार करते हुए करण ने कहा कि क्या वो अपनी मां और बहन से भी इसी तरह बात करते हैं, साथ ही तेरी मां बेवकूफ तक कह डाला.

गौहर ने कहा शर्म की बात है

 

हालांकि, सेलेब्रिटीज में से कई लोगों ने प्रतीक को सपोर्ट किया है और करण को फटकार लगाई है. गौहर खान ने कहा- प्रतीक ने एक कंटेस्टेंट को बेवकूफ कहा है, करण कुंद्रा, प्रतीक की मां एक कंटेस्टेंट नहीं है, अपनी जुबान पर लगाम लगाइए, आपके उपर शर्म आती है. तेरी मां बेवकूफ, वाह वाह वाह और यह बहुत दुख की बात है कि तेजस्वी उनका सपोर्ट भी कर रही हैं. मां का दर्जा शायद पता ही नहीं. शर्म की बात है. हाल ही में गौहर बिग बॉस 15 में गेस्ट के रूप में शामिल भी हुई थी. जहां उनके और तजस्वी के बीच तीखी बहस होती नजर आई थी. 

Advertisement

बिपाशा ने बताया शर्मनाक

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस भी बिग बॉस लगातार देखती हैं, करण कुंद्रा पर बरसते हुए बिपाशा ने ट्वीट कर कहा कि आदमी और औरत का ऐसा व्यवहार, घरवालों के बीच नाम लेना ठीक नहीं है, लेकिन हमेशा होता है. लेकिन किसी की मां को बेवकूफ़ नहीं कह सकते, वह भी कोई बेहूदा बात साबित करने के लिए. शर्मनाक. #बिगबॉस15 

करण कुंद्रा के लिए इज्जत खत्म

काम्या पंजाबी ने पुरानी बाते याद करते हुए कहा कि पिछली बार सलमान सर ने करण को फटकार लगाई थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड का स्टैंड नहीं लेते. लेकिन अब करण ऐसे तरीके से स्टैंड ले रहे हैं. तेरी मां स्टूपिड, सही सही सही गेम तो बेरिंग थी ही, आज इनके लिए रेस्पेक्ट भी खत्म हो गई  👎🏻 #BiggBoss15 .

 

 

 

BB15: 6 घंटे का Kissing सीन कर चुके हैं Abhijit Bichukale? बदतमीजी करने पर सलमान ने की बोलती बंद 

उर्फी ने लगाई करण को फटकार

यब बात उर्फी जावेद को बहुत बेकार लगी है. उर्फी ने प्रतीक के सपोर्ट में अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी डालते हुए लिखा प्रतीक आप बहुत ही अच्छे इंसान है. आपका परिवार जरूर आपके उपर गर्व महसूस करता होगा. साथ ही करण पर तंज कसते हुए लिखा करण आप प्लीज औरतों की इज्जत करना सीख लें. औरतों में बाकि के कंटेस्टेंट और आपकी खुद की मां भी आती हैं.

Advertisement

BB15:'Rakhi Sawant 2 दिन जेल में रह चुकी हैं', देवोलीना के खुलासे पर बोले Salman 'तुम्हारा होस्ट भी जेल जाकर आया है' 

उर्फी के पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं प्रतीक सहजपाल

बिग बॉस ओटीटी में दोनों साथ थे जहां दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. जबसे प्रतीक बिग बॉस 15 में आए हैं उर्फी हमेशा से ही उनके सपोर्ट में सामने आई हैं. बिग बॉस ओटटी से बाहर आने के बाद उर्फी ने प्रतीक को अपना सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट बताते हुए कहा था कि प्रतीक सहजपाल शो पर मेरे पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं, क्योंकि वो बहुत ज्यादा केयरिंग हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement