बिग बॉस की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट अर्शी खान अपनी अदाओं, हरकतों और फनी कमेंट्स की वजह से दर्शकों को पसंद आ रही हैं. लेकिन हाल ही उन्होंने अपनी जनरल नॉलेज का परिचय देकर आवाम में अपना मजाक बना लिया है. खराब GK की वजह से विकास गुप्ता ने अर्शी की तुलना आलिया भट्ट से कर दी है.
दरअसल, बिग बॉस के वायरल हो रहे एक वीडियो में हिना खान अर्शी से पूछती हैं कि हमारा राष्ट्रगीत क्या है? जवाब में अर्शी कहती हैं सत्यमेव जयते. जिसके बाद लव त्यागी, प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. फिर अर्शी अपना मजाक बनता देख चेहरा छुपाने लगती हैं. अर्शी ने कहा, मच्छर राष्ट्रीय कीड़ा है. उन्होंने ये भी बताया कि भूटान, नेपाल में है.
शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई
एक दूसरे वीडियो में विकास अर्शी से पूछते हैं भोपाल की राजधानी क्या है? जवाब में अर्शी भोपाल को दिल्ली की राजधानी कहती हैं. इसके बाद विकास अर्शी की तुलना आलिया भट्ट से कर कहते हैं आलिया आपकी एक फैन बिग बॉस के घर में रहती हैं.
वैसे, अर्शी की आलिया भट्ट से तुलना पर समझ नहीं आता कि मजाक आलिया का बन रहा है या अर्शी का. लेकिन यह जरूर कहना पड़ेगा कि अर्शी अपने बोल्ड और बिंदास इमेज के बाद अपनी खराब जनरल नॉलेज के लिए भी फेमस हो गई हैं.
Bigg boss: सामने आया विनर का नाम, मनु पंजाबी ने किया दावा
बता दें, बीते हफ्ते घर से बंदगी कालरा बाहर हुई हैं. वह पुनीश और लव त्यागी के साथ एलिमिनेशन में पहुंची थीं. सभी को उम्मीद थी कि लव त्यागी घर से बाहर जाएंगे लेकिन बंदगी को सबसे कम वोट मिले. जिसकी वजह से वह घर से बेघर हुईं.
हंसा कोरंगा