Bigg Boss 12: करण-श्रीसंत को सबसे खूबसूरत लगती है ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस में इन द‍िनों कॉमनर ब‍िहारी बाबू दीपक का मॉडर्न लुक वायरल हो रहा है. ये लुक उन्‍हें द‍िया है क्रिकेटर श्रीसंत ने.

Advertisement
श्रीसंत-करण स‍िंह वोहरा श्रीसंत-करण स‍िंह वोहरा

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

बिग बॉस 12 में इन द‍िनों कॉमनर ब‍िहारी बाबू दीपक का मॉडर्न लुक खूब पसंद किया जा रहा है. ये लुक उन्‍हें किसी और ने नहीं क्रिकेटर श्रीसंत ने दिया है. इस बीच श्रीसंत की एक बातचीत सामने आई है जिसमें उन्होंने सीजन 12 के सबसे ख़ूबसूरत कंटेस्टेंट का जिक्र किया है.

बिग बॉस में आकर मॉर्डन हुए बिहारी बाबू दीपक, लिया ये नया Look

Advertisement

Voot पर जारी एक अनकट वीड‍ियो में श्रीसंत टेबल पर बैठकर नाश्ता करते नजर आते हैं. तभी दीपिका भी टेबल पर पहुंचती हैं. दीप‍िका को देखकर वहां मौजूद करण सिंह वोहरा उनसे कहते हैं, आपकी ल‍िपस्ट‍िक का शेड बहुत अच्छा है.

टिप-टिप पर नेहा संग जसलीन का डांस, जलोटा ने किया सूर्य नमस्कार

इस पर दीपिका बताती हैं कि उन्होंने दो कलर को मिक्स किया है. ये बातें सुनकर श्रीसंत कहते हैं - "दीप‍िका तो बिना मेहनत करे सुंदर द‍िखाई देती हैं. आप तो एफरटलेस ब्यूटी हैं."

जब शाहरुख से पहली बार मिली थीं बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपिका इब्राहिम

दीप‍िका टीवी की दुनि‍या का चर्च‍ित चेहरा हैं. उन्हें आज भी टीवी शो ससुराल स‍िमर का... में लीड रोल न‍िभाने की वजह से घर-घर में पहचाना जाता है. वैसे दीप‍क के बदले लुक के बाद घर के अन्य सदस्य भी श्रीसंत से अपना लुक बदलने की बात करते नजर आ रहे हैं. आने वाले एप‍िसोड में देखना होगा कि कौन सा सदस्य मेकओवर कराता है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement