बिग बॉस में फूट फूट कर रोईं शमिता शेट्टी, बोलीं- मेरा परिवार मुश्किल वक्त से गुजर रहा और मैं यहां...

शमिता पहले तो रोने लगीं और राकेश को बताया कि घर में क्लास डिवाइड है. शमिता ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि मैं एक बैकग्राउंड से आती हूं और मैं एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हूं, तो मुझे क्लासी, बॉसी कहा जाता है.

Advertisement
शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • बिग बॉस में शमिता शेट्टी
  • निशांत संग हुई लड़ाई
  • मूस संग भी शमिता की जबरदस्त बहस

बिग बॉस ओटीटी के घर में इमोशनल ब्रेकडाउन से लेकर लड़ाई-झगड़े तक सभी कुछ देखने को मिल रहा है. करण जौहर के संडे का वार होस्ट करने से पहले के एपिसोड में शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट के बीच में जबरदस्त लड़ाई हुई. दोनों के बीच का झगड़ा काफी बढ़ गया था. शमिता को काफी गुस्से में देखा गया. साथ ही वो रोने भी लगीं.

Advertisement

राकेश और शमिता को मिली सजा

राकेश बापट-शमिता और अक्षरा सिंह-प्रतीक सहजपाल को सजा के लिए नॉमिनेट किया गया. उन्हें बिग बॉस ने सजा दी और उन्हें एक टास्क परफॉर्म करना था, जिसमें उन्हें लगातार चलना था. सभी कंटेस्टेंट गार्डन एरिया में बैठे थे. शमिता और राकेश सजा के लिए एग्री नहीं हुए, लेकिन बाद में उन्होंने टास्क किया. जब वो टास्क कर रहे थे, तब शमिता पहले तो रोने लगीं और राकेश को बताया कि घर में क्लास डिवाइड है.

इमोशनल हुईं शमिता

शमिता ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि मैं एक बैकग्राउंड से आती हूं और मैं एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हूं, तो मुझे क्लासी, बॉसी कहा जाता है. मैं यहां एक मौके के लिए आई हूं लेकिन घरवाले मुझे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. हर कोई ताना मारता है कि मैं डिप्लोमेटिक हूं,  मेरे पास दिल नहीं है और मैं बॉसी हूं. 

Advertisement

जब KBC 1 के विनर की हथेली पर किसी ने ब्लेड से किया था हमला, बाल ठाकरे ने दी थी ये सलाह

लीलावती अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए अमिताभ बच्चन, संग दिखीं बेटी श्वेता

परिवार के पास वापस जाना चाहती हैं शमिता

शमिता ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो एक गटर में रह रही हैं. वो फूट-फूट कर रोती हैं और कहती है कि वो अपने परिवार के पास घर जाना चाहती हैं. वो कहती हैं कि मेरा परिवार अभी बहुत कठिन समय से गुजर रहा है और मैं एक मूर्ख की तरह शो में आई हूं और घरवालों को ये साबित करने की कोशिश कर रही हूं कि मैं अच्छी हूं.

उसी समय डाइनिंग टेबल पर दिव्या, निशांत बैठे होते हैं और वो गाना गाते हैं 'हंसते हंसते कट जाए रास्ते'. शमिता अपना आपा खो देती है और राकेश से कहती है कि उसका 15 साल का दोस्त एक सांप है. तभी निशांत जोर से कहते हैं कि वो खुश है कि बिग बॉस ने सभी को गार्डन एरिया में बैठकर टास्क देखने का ऑर्डर दिया है. ये बात शमिता को अच्छी नहीं लगती और वो निशांत को फटकारती है.

वो निशांत पर चिल्लाती है और पूछती है, "आपको ये काम पसंद है". शमिता उन्हें गाली देती है और उन्हें सांप कहकर बुलाती है. निशांत भी चुप नहीं रहते और कैमरे पर चिल्लाते है 'देखो ये असली शमिता शेट्टी है जो लोगों को गाली देती है.' ये शमिता का असली चेहरा है. वो शमिता को प्लास्टिक भी कहते हैं और कहते हैं कि वो यहां पर केवल ग्लूटेन फ्री खाना खाने आई है.
  
निशांत चिल्लाते हुए कहते हैं कि चल चल तू चक्की पीस, चल टास्क कर तू. मूस भी निशांत को ज्वॉइन करती हैं और कहती है तू चल चक्की पीस, चल चक्की पीस. इतना ही नहीं, मूस शमिता को हाथ से धक्का दे देती है. इस पर गुस्से में शमिता भी मूस को पीछे धकेलती है और कहती है कि मुझे छूने की हिम्मत मत करो. शमिता को एंग्जायटी अटैक आता है. वो खुद को वॉशरूम में बंद कर लेती हैं. बाद में शमिता को मेडिकल रूम में बुलाया गया और उनका इलाज किया गया.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement