करण जहर के शो Bigg Boss OTT के लिए Shamita Shetty को किया गया अप्रोच?

शो की बात करें तो ओटीटी पर इसे करण जौहर होस्ट करेंगे. हाल ही में करण जौहर का प्रोमो में रिलीज किया गया. प्रोमो में करण जौहर शो को लेकर कुछ आईडियाज देते नजर आ रहे हैं. वो बता रहे हैं कि कंटेस्टेंट्स के कपड़े शो में कैसे होंगे. साथ ही बता रहे हैं कि शो में टास्क किस तरह के दिए जाएंगे.

Advertisement
शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • टीवी से पहले वूट पर आएगा बिग बॉस
  • करण जौहर संभालेंगे होस्टिंग की कमान
  • बिग बॉस को लेकर जबरदस्त चर्चा

बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. शो को लेकर जबरदस्त बज है. इस बार का बिग बॉस पहले की तुलना काफी क्रेजी होने जा रहा है. शो के लिए सिंगर नेहा भसीन का नाम कंफर्म हो गया है. बाकी कंटेस्टेंट्स के नामों पर अभी कंफर्मेशन नहीं आया है. कई पॉपुलर सितारों के इस शो में एंट्री लेने की खबरें हैं. 

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी में होंगी शमिता शेट्टी?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोट्स के मुताबिक, बॉलीवुड की दो एक्ट्रेसेज को शो के लिए अप्रोच किया गया. एक्ट्रेस मलाइका शेरावत को इस शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. इसके अलावा Peeping Moon की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को भी शो के लिए अप्रोच किया गया. राज कुंद्रा के केस की वजह से शमिता शेट्टी भी इन दिनों खबरों में बनी हैं. अब शमिता इस शो में होंगी या नहीं इसे लेकर कुछ ऑफिशियली नहीं आया है. 

बता दें कि शमिता ने फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी काम किया है. वो झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी में दिख चुकी हैं.

नया पैर लगवाने को नहीं पैसे, बेटे को लाइलाज बीमारी, जोधा-अकबर फेम एक्टर ने सुनाया दर्द
 

Advertisement

स्ट्रैप्लेस टॉप में सुरभि चंदना का स्टनिंग लुक, Maldives vacation से शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें
 

शो की बात करें तो ओटीटी पर इसे करण जौहर होस्ट करेंगे. हाल ही में करण जौहर का प्रोमो में रिलीज किया गया. प्रोमो में करण जौहर शो को लेकर कुछ आईडियाज देते नजर आ रहे हैं. वो बता रहे हैं कि कंटेस्टेंट्स के कपड़े शो में कैसे होंगे. साथ ही बता रहे हैं कि शो में टास्क किस तरह के दिए जाएंगे. साथ ही करण ने बताया कि कंटेस्टेंट्स को सजा ऑडियंस देगी. प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- करण ये सच में क्रेजी होगा. हम इसका इंतजार नहीं कर सकते. बिग बॉस ओटीटी लेकर आ रहा है कुछ ओवर द टॉप और वाइल्ड एंटरटेनमेंट. 8 अगस्त से 8 बजे वूट पर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement