Bigg Boss OTT: सबसे बड़ा ट्विस्ट, पहले ही दिन नॉमिनेट हुईं दिव्या, लड़कियों का सामान हुआ गायब

देश का सबसे बड़ा और फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आज शुरू हो गया है. शो में इस बार कई नई चीजें होंगी और इस बार शो के होस्ट को भी बदल दिया गया है. बिग बॉस ओटीटी को सुपरस्टार सलमान खान ने बल्कि करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी की लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ और इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए. 

Advertisement
अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:46 AM IST
  • बिग बॉस ओटीटी का हुआ आगाज
  • वूट पर मचा धमाल
  • करण जौहर हैं इस सीजन के होस्ट

देश का सबसे बड़ा और फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आज शुरू हो गया है. शो में इस बार कई नई चीजें होंगी और इस बार शो के होस्ट को भी बदल दिया गया है. बिग बॉस ओटीटी को सुपरस्टार सलमान खान ने बल्कि करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस में इस बार कंटेस्टेंट्स को कनेक्शन बनाना होगा. लड़कियों और लड़कों की जोड़ियां बनाई जाएंगी. अगर छह हफ्तों तक जोड़ियों का कनेक्शन ताकतवर नहीं बना रहा तो उन्हें शो में फिनाले में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला. बिग बॉस ओटीटी की लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

Advertisement

वूट ने मांगी माफी

बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर की शुरुआत में वूट ऐप पर काफी दिक्कतें आईं, जिसके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दर्शकों से माफी मांगी है.  

बिग बॉस ने किया घरवालों का स्वागत 

बिग बॉस ने शो के कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सभी को यह मौका खराब नहीं करना चाहिए और इस शो को सफल बनाने में पूरी कोशिश करनी चाहिए. 

दिव्या हुईं नॉमिनेट 

बिग बॉस ओटीटी के घर में किसी के साथ कनेक्शन ना बना पाने की वजह से दिव्या अग्रवाल पहले ही दिन एविक्शन के लिए नॉमिनेट हो गई हैं. अब उन्हें दर्शकों का दिल जीतना होगा, ताकि वह शो में आगे बनी रहीं.

घर में हुई लड़कों की एंट्री 

बिग बॉस के घर में सभी लड़कियों ने लड़कों को अपने कनेक्शन के रूप में चुन लिया है. अब लड़कों की एंट्री घर में हो चुकी है. अभी तक घर की एक भी लड़की को प्रतीक पसंद नहीं है. घर के अंदर सभी लड़कियां बैठकर उनके बारे में गॉसिप करती नजर आईं. प्रतीक के घर में एंट्री करने के बाद सभी से उन्होंने अपने बर्ताव पर बात करना शुरू किया.

Advertisement

करण नाथ के हाथ में डोर

करण जौहर ने बताया कि आखिरी लड़के को पाने के लिए दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित को उसे इम्प्रेस करना होगा. आखिरी लड़के करण नाथ हैं. जो करण को इम्प्रेस नहीं कर पातीं तो एक लड़की अभी शो से बहार हो सकती है. करण नाथ ने रिद्धिमा पंडित को चुना.

BB OTT: खूबसूरत अदाओं से धमाल मचाएगी ये एक्ट्रेस, ऋतिक रोशन के भाई संग रहा अफेयर

रिद्धिमा ने ली एंट्री

सबको बचकर रहने का सन्देश देते हुए रिद्धिमा पंडित ने ली बिग बॉस के मंच पर एंट्री. रिद्धिमा ने रैपर बादशाह के गाने गेंदा फूल पर परफॉर्म किया.

दिव्या ने लगाया ग्लैमर का तड़का 

दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस के मंच पर ग्लैमर का तड़का लगाया. दिव्या ने सेक्सी अंदाज में एंट्री ली. उन्होंने करण जौहर को बताया कि उन्होंने स्टूडेंट ऑफ स्टूडेंट फिल्म के सेट्स पर काम किया था. 

Bigg Boss OTT: रियलिटी शो से गहरा रिश्ता, शो में ग्लैमर बढ़ाने आ रही हैं दिव्या अग्रवाल

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने ली जबरदस्त एंट्री 

भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बिग बॉस के मंच पर एंट्री ले ली है. उन्होंने सावन में लग गई आग गाने पर जबरदस्त डांस परफॉरमेंस किया, जिसे देख करण जौहर हक्का-बक्का रह गए. अक्षरा ने प्रतीक सहजपाल को अपना कनेक्शन चुना.

Advertisement

मस्तमौला मूस की हुई एंट्री 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मूस जटाना ने एंट्री ले ली है. मूस ने कहा कि वह लड़ाई में विश्वास नहीं करती हैं और छोटे बच्चे जैसी हैं. मूस ने अपने कनेक्शन के रूप में निशांत भट्ट को चुना.

नेहा भसीन ने ली जबरदस्त एंट्री

बिग बॉस के मंच पर सिंगर नेहा भसीन ने जबरदस्त सिंगिंग परफॉरमेंस से एंट्री ली. उन्होंने अपने फेमस गाने धुनकी को गाया. नेहा ने बताया कि बिग बॉस में आने का उत्साह उन्हें इतना था कि उन्होंने अपनी टांग ही तोड़ ली. नेहा ने अपने कनेक्शन के रूप पर मिलिंद गाबा को चुना.

उर्फी ने खोला पवित्रा का राज

उर्फी जावेद ने बिग बॉस के मंच पर बताया कि वह मुंहफट हैं. उन्होंने बातों-बातों में प्रतीक सहजपाल और पवित्रा (पुनिया) के रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया. इसपर प्रतीक ने बताया कि उनका और पवित्रा का रिश्ता काफी टॉक्सिक था.

उर्फी ने ली एंट्री, करण को बताया अपना क्रश

बिग बॉस के मंच पर उर्फी जावेद ने एंट्री ली. उन्होंने करण जौहर को अपना क्रश बताया. उर्फी ने कहा कि उन्हें हॉट लड़के और बॉडी वाले लड़के नहीं पसंद. उन्हें करण जैसे क्यूट लोग पसंद हैं. उनकी बातें सुनकर लड़कों ने आपस में उनकी खिल्ली उड़ाई. उर्फी ने अपने कनेक्शन के लिए जीशान खान को चुना.

Advertisement

बिग बॉस OTT की सबसे ग्लैमरस कंटेस्टेंट हैं उर्फी जावेद, दिखेगा बोल्ड अंदाज

शमिता के लिए लड़कों में हुआ कम्पटीशन 

शमिता शेट्टी ने अपने कनेक्शन के रूप में राकेश बापत और करण राकेश नाथ को चुना. इसके बाद राकेश और करण ने उनके लिए भेल बनाया. शमिता ने भेल खाने के बाद राकेश बापत को अपने कनेक्शन के रूप में चुना. राकेश को चुनने के बाद प्रतीक शमिता से नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस हो गई, जिसे करण जौहर ने रोका. शमिता बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं. 

शमिता शेट्टी ने ली एंट्री 

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने बिग बॉस ओटीटी के ओटीटी के मंच पर एंट्री ले ली है. उन्होंने अपने फेमस शरारा शरारा पर सेक्सी परफॉरमेंस दी. शमिता 10 साल बाद बिग बॉस के मंच पर वापस आई हैं. उन्होंने बताया कि वह परेशानियों के चलते हुए पहले नहीं आ रही थीं, फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया. करण जौहर ने शमिता शेट्टी को कहा कि उन्हें बुरा समय भुलाकर आगे चलना चाहिए.

Bigg Boss OTT: 21 साल के करियर में सिर्फ 1 गाना रहा हिट, क्या बिग बॉस में बदलेगी शमिता शेट्टी की किस्मत?

शमिता ने बताया कि उन्हें वो लोग नहीं पसंद जो लॉयल नहीं होते और जो कचरा फैलाते हैं. वहीं करण जौहर ने उन्हें कहा कि इस बार उन्हें बिग बॉस में शरारा बनकर दिखाना है. शमिता ने कहा कि घर में वह बर्तन धोने के लिए तैयार हैं. हालांकि वह अपना कुछ भी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.

Advertisement

मलाइका ने लिया लड़कों का टेस्ट

मलाइका अरोड़ा मंच पर बिग बॉस के हीरोज का टेस्ट लेने आई हैं. मलाइका अरोड़ा इस शो में लड़कों के सर्वगुणसम्पन्न होने का टेस्ट ले रही हैं. मलाइका ने जीशान और मिलिंद से योग पोज करवाए. वहीं प्रतीक और राकेश ने मलाइका अरोड़ा को इम्प्रेस करने की कोशिश की. प्रतीक ने मलाइका के लिए गाना गाया और राकेश बापत ने रोमांटिक डायलॉग से मलाइका का दिल जीत लिया. निशांत और करण नाथ से मलाइका अरोड़ा ने पोल डांस करवाया.

मलाइका की हुई एंट्री 

शो में 'परम सुंदरी' मलाइका अरोड़ा की एंट्री को चुकी है. धमाकेदार परफॉरमेंस के साथ मलाइका ने फैंस और बिग बॉस के लड़कों का दिल जीत लिया है. करण जौहर ने भी मलाइका संग डांस किया. मलाइका अरोड़ा बिग बॉस के घर में जाने वाली हैं. 

नेशनल अवॉर्ड विनर करेगा बिग बॉस OTT में एंट्री, कौन है ये हैंडसम हंक?

प्रतीक ने आते ही तेवर दिखाने किए शुरू

प्रतीक ने कंटेस्टेंट को कर्मा के बारे में सीख दी और कहा कि मैं भगवान हूं और शैतान भी. प्रतीक सहजपाल की हरकतें देखते हुए जीशान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाए. करण जौहर ने भी उनसे चुटकी ली. जीशान और प्रतीक के बीच में बातों-बातों में ठन गई. ऐसे में करण जौहर ने उन्हें शांत करवाया. 

Advertisement

Bigg Boss OTT: रियलिटी शो से गहरा रिश्ता, शो में ग्लैमर बढ़ाने आ रही हैं दिव्या अग्रवाल

करण नाथ हैं 'आयरनमैन'

दिल आशिकाना है फिल्म के एक्टर करण नाथ ने बिग बॉस के मंच पर एंट्री ले ली है. सिंगर मिलिंद गाबा ने उन्हें आयरन मैन ऑफ द हाउस बता दिया है. करण ने कहा कि वह 14 साल का वनवास काटकर आ रहे हैं और शो में सिंगल से डबल होने के लिए तैयार है. करण का उत्साह देख होस्ट करण जौहर काफी हैरान हुए. 

करण का इश्क वाला लव 

होस्ट करण जौहर के साथ मस्ती करने पहुंचे अर्जुन बिजलानी और करण वाही. दोनों ने करण के साथ मिलकर इश्क वाला लव गाने पर डांस किया. 

निशांत भट्ट ने ली बिग बॉस में एंट्री 

डांस दीवाने 3 के कोरियोग्राफर निशांत भट्ट की एंट्री बिग बॉस के मंच पर हो गई है. निशांत के आने से पहले भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया ने करण से निशांत को छीनने को लेकर शिकायत की. निशांत ने रणबीर सिंह के फेमस गाने चन्ना मेरेया को कोरियोग्राफ किया था. निशांत के डांस दीवाने से जाने को लेकर भारती सिंह रोती नजर आईं. निशांत भट्ट ने डांस दीवाने के मंच से विदा लेते हुए टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी, करण वाही  और नोरा फतेही के साथ परफॉर्म किया.

Advertisement

Bigg Boss OTT Confirmed Contestants: अब तक 'बिग बॉस' के घर जाने वाले कितने कंटेंस्टेंट्स हुए फाइनल?

लड़कियों से बनाना होगा कनेक्शन

जीशान खान ने मिलिंद गाबा को बताया कि बिग बॉस में लड़कियों के आने के बाद उनसे सभी लड़कों को कनेक्शन बनाना होगा, इसके बाद ही उन्हें घर में जाने का मौका मिलेगा. करण जौहर ने चुटकी लेते हुए कहा कि कनेक्शन लड़कियों से ही बनाना है और किसी से नहीं.

मिलिंद गाबा बने तीसरे हीरो

सिंगर मिलिंद गाबा ने अपने फेमस गाने यार मोड़ दो पर बिग बॉस के मंच पर एंट्री ली. उन्होंने होस्ट करण जौहर को बताया कि वह पंजाबी हैं और यही उनके अंदर का ओटीटी है. 

बाथरोब में बिग बॉस के मंच पर पहुंचे जीशान 

एक्टर जीशान खान अपनी अजीब-गरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं. अब बिग बॉस के मंच पर भी जीशान खान बाथरोब में पहुंचे हैं. वह इस बात का लॉजिक भी होस्ट करण जौहर को बताया. जीशान ने करण जौहर को भी बाथरोब पहनाया और उनके साथ राधा तेरी चुनरी गाने पर धमाकेदार डांस किया.

राकेश ने ली एंट्री

करण जौहर ने शो का आगाज कर दिया है. करण की धमाकेदार परफॉरमेंस के बाद शो के पहले कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं. एक्टर राकेश बापत ने फिल्म सावरिया के आने जब से तेरे नैना पर परफॉर्म कर बिग बॉस के स्टेज पर एंट्री की. उन्होंने बताया कि वह बहुत उत्साहित हैं. राकेश ने कहा कि वह सबके दिमाग में झांकने वाले हैं. 

करण जौहर ने पूछा कि वह क्या ड्यूटी करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि वह घर की सफाई करेंगे. राकेश बापत ने कहा कि वह सर्वगुणसम्पन्न हैं. इसके साथ ही वह सिंगल से मिंगल होने के लिए भी तैयार हैं. 

करण-मलाइका करेंगे परफॉर्म    

बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर शो के प्रीमियर पर जबरदस्त परफॉरमेंस देने वाले हैं. वहीं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बिग बॉस के मंच पर ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचेंगी. बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है और यह वीडियो इस बात का सबूत हैं.

BB OTT: भोजपुरी क्वीन Akshara Singh को कम आंकना होगी भूल, देंगी करारा जवाब

बोल्ड कंटेंट पर बेस्ड होगा शो

शो में इस बार कई सारे फेर-बदल किए गए हैं. पहली बात तो ये वूट पर स्ट्रीम होने जा रहा है. इसके अलावा शो के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की वजह से इसके कंटेंट को पहले की तुलना में ज्यादा बोल्ड रखा गया है.

क्या है इस बार अलग

बिग बॉस ओटीटी पिछले सभी सीजंस के मुकाबले काफी अलग होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी को फैंस 24 घंटे तक देख सकेंगे. शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा रहा है, इसलिए शो की कंटेस्टेंट्स बोल्डनेस का जलवा बिखरेती हुई नजर आएंगी. टास्क भी इस बार काफी अलग और खतरनाक होने वाले हैं. यह कहा जा सकता है कि बिग बॉस ओटीटी में ऑडियंस को भरपूर ड्रामा, धमाल और एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है.

अंदर से ऐसा दिखता है 'Bigg Boss' का घर, देखें घर का हर कोना

शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स

शो के अब तक के कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्स की बात करें तो नेहा भसीन, अक्षरा सिंह, राकेश बापत, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, सीमा टपारिया और बाथरोब ब्वॉय जीशान खान कन्फर्म हुए हैं. धीरे-धीरे मेकर्स वीडियो के जरिए और कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन भी फैंस संग कराते नजर आ रहे हैं. 

BB OTT: खूबसूरत अदाओं से धमाल मचाएगी ये एक्ट्रेस, ऋतिक रोशन के भाई संग रहा अफेयर

परम सुंदरी बनकर पहुंचेंगी मलाइका अरोड़ा

बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर पर मलाइका अरोड़ा, परम सुंदरी बनकर आने वाली हैं और वह अपने डांस से सभी का दिल जीतेंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है,  जिसमें मलाइका अरोड़ा, फिल्म मिमी के गाने परम सुंदरी पर डांस कर रही हैं. मलाइका के साथ जहां शो में ग्लैमर का तड़का लगेगा, तो वहीं बिग बॉस इस बार अपने कंटेस्टेंट्स का घर बसाने की तैयारी भी कर रहे हैं.

उर्फी जावेद दिखाएंगी बोल्डनेस

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचाने को तैयार हैं. उर्फी जावेद शो की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस कंटेस्टेंट होने वाली हैं. उर्फी जावेद के बिग बॉस ओटीटी में आने से शो में ग्लैमर का टेम्परेचर यकीनन ही बढ़ने वाला है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement