सीधी-सादी बहू का रोल निभाकर लोगों को दिलों में राज करने वाली हिना खान इन दिनों दर्शकों के अलावा टीवी सेलेब्स का भी निशाना बनी हुई हैं. जब से वह बिग बॉस के घर में गई हैं लगातार विरोध का सामना कर रही हैं. करन पटेल, काम्या पंजाबी, गौहर खान के बाद अब बिग बॉस-3 के विजेता विंदू दारा सिंह ने भी हिना को आड़े हाथ लिया है.
उन्होंने ट्वीट कर टीवी की फेवरेट बहू रहीं हिना खान पर आग में घी डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा- हिना तूने घर का ठेका नहीं लिया है, तूने आग में घी डालने का ठेका ले रखा है! हिना यह शो तुम्हारे ऊपर नहीं है.
Bigg Boss: करण पटेल के बाद अब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने हिना को लताड़ा, कहे ये शब्द
हाल ही में टीवी एक्टर करण पटेल ने भी हिना खान की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, वो जो मोहतरमा हैं बिग बॉस 11 के घर में जो बात बात में थैंक्यू गॉड अलापती हैं, जो आज हजाम बनी हैं, कोई उनसे प्लीज पूछ के बताए कि ये घटियापन क्या कहलाता है. उन्हें # का इस्तेमाल करते हुए लिखा- कितना गंदा खेलोगी मैडम, भोली सूरत गंदी नीयत.
BIGG BOSS: घर में टॉवल पहन कर घूमीं अर्शी, हितेन हुए हैरान
इसके बाद करण ने इंस्टाग्राम पर 2 वीडियोज सबूत के तौर पर पेश किए. जिसमें हिना खान झूठ बोलती नजर आ रही हैं. दरअसल हिना, बेनाफ्शा, लव और प्रियांक अर्शी की लॉन्जरी के बारे में बात कर रहे थे. जब कोर्टरूम ड्रामा में हिना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि हमने लड़कों के सामने ऐसी बातें नहीं की थी.
गुस्साए सलमान ने छोड़ा सेट, वजह है आकाश-पुनीश की डर्टी फाइट
वहीं करण की एक्स गर्लफ्रेंड काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा, हिना कहती है कि कोई उनके जैसा बनकर दिखाओ पहले, भाई कौन है, जो उनके जैसा बनना चाहता है? चलो, चलो हाथ उठाओ.'
हंसा कोरंगा