कुंवारी होकर भी क्यों करवाचौथ का व्रत रखती हैं तान्या मित्तल? बिग बॉस में बताई वजह

रियलिटी शो बिग बॉस में तान्या मित्तल ने बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इसके साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Advertisement
करवा चौथ का वक्र रखती हैं तान्या मित्तल (Photo:@HotstarReality) करवा चौथ का वक्र रखती हैं तान्या मित्तल (Photo:@HotstarReality)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस समय धमाल मचा रहा है. इस शो में कंटेस्टेंटस अपने गेम और बयानों की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं. एक तरफ जहां अमाल मलिक बिना नाम लिए खुलेआम अपने प्यार का इजहार कैमरे के सामने करते हैं तो वहीं तान्या मित्तल भी अक्सर लाइमलाइट बंटोरती नजर आती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने ऐसा बयान दिया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.

Advertisement

दरअसल शो के मेकर्स ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके मुताबिक नेहल चुडासमा और नीलम गिरी से तान्या मित्तल कह रही हैं कि वो कुंवारी होकर भी करवाचौथ का व्रत रखती हैं. 

करवा चौथ का व्रत रखती हैं तान्या?
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल से जब नेहल चुडासमा ने सवाल किया कि तुम करवाचौथ रखती हो? इस पर तान्या मित्तल ने 'हां' जवाब दिया. जब उनके पूछा कि वो किसने नाम पर रखती हैं? इस पर तान्या ने जवाब दिया, 'शादी के पहले अच्छे पति के लिए किया जाता है.'

तान्या की बातें सुन जब नेहल ने सवाल किया कि ये पति अच्छी पत्नी के लिए क्या करते हैं? उनकी बातों पर नीलम गिरी हंसते हुए कहा, 'क्या गारंटी है कि नेहल इतना सब कुछ करने के बाद भी अच्छा पति मिलेगा?' वहीं तान्या ने आपनी बात आगे कहते हुए कहा, 'हम पहले ही पति के लिए काफी कुछ कर लेते हैं, फिर भी अच्छा नहीं मिलता.'

Advertisement

प्यार पर क्या बोलीं तान्या?
वहीं तीनों की बातें यहीं नहीं रुकती. नीलम गिरी कहा, 'अब खुद के लिए कुछ करो.' वहीं नेहल ने कहा, 'इतने जख्म दे दिये हैं ना ऊपरवाले ने, अब अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से मैं खुद के लिए अच्छा ही चुनूंगी.' दूसरी ओर तान्या ने कहा, 'मैं खुश हूं, मुझे कैसा भी चलेगा. मैं उसे अच्छा कर लूंगी, प्यार में बहुत ताकत होती है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement