बिग बॉस 18 TRP में टॉप 10 से गायब, 1 महीने में हर कोशिश फेल, मेकर्स से कहां हुई चूक?

सलमान खान, रोहित शेट्टी और एकता कपूर का चार्म भी बिग बॉस की टीआरपी को अप नहीं कर पाया. ऐसा लगता है मानो ऑडियंस के बीच शो का कोई क्रेज नहीं है. ना ही सोशल मीडिया पर रियलिटी शो को लेकर कोई बज है. इस रिपोर्ट में जानते हैं आखिर किन वजहों से बीबी 18 की इतनी दुर्गति हो रही है...

Advertisement
करणवीर मेहरा-विवियन डिसेना करणवीर मेहरा-विवियन डिसेना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

एक और फ्लॉप शो... कहने को बिग बॉस (हिंदी) टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो है. लेकिन क्या सच में ऐसा है? क्योंकि पिछले कुछ सालों से शो को जैसी टीआरपी मिल रही है, उससे ऐसा कतई नजर नहीं आता. हर बार कुछ ग्रैंड और तगड़ा ऑफर करने की बात मेकर्स द्वारा की जाती है, लेकिन शो ऑनएयर होने पर असलियत सामने आ जाती है. बैक टू बैक 4 फ्लॉप/एवरेज सीजन देने के बाद बीबी 18 ने फिर से निराश किया है. 

Advertisement

शो को नहीं मिल रही टीआरपी

सीजन 18 का हाल बाकी सीजन्स से कुछ ज्यादा ही बुरा है. क्योंकि शो को ऑनएयर हुए 1 महीना बीत चुका है लेकिन अभी तक शो ना ही टीवी टीआरपी में अपनी जगह बना पाया है. ना ही शो को ऑनलाइन शोज की टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में जगह मिली है. सलमान खान, रोहित शेट्टी और एकता कपूर का चार्म भी बिग बॉस की टीआरपी को अप नहीं कर पाया. ऐसा लगता है मानो ऑडियंस के बीच शो का कोई क्रेज नहीं है. ना ही सोशल मीडिया पर रियलिटी शो को लेकर कोई बज है. इस रिपोर्ट में जानते हैं आखिर किन वजहों से बीबी 18 की इतनी दुर्गति हो रही है...

फीके खिलाड़ी, नहीं किसी में जीतने का जोश
अगर सीजन 18 पिट रहा है तो इसकी सबसे बड़ी वजह इसके कंटेस्टेंट्स हैं. इस बार किसी घरवाले के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. वो शो में चाय, कॉफी, राशन पर लड़ रहे हैं. ना रिश्तों का गहरा कनेक्शन दिखा है. ना ही किसी की रियल पर्सनैलिटी... बस एक चीज जो खुलकर नजर आई है वो है कंटेस्टेंट्स के चेहरे पर लगा मुखौटा. टीवी, फिल्म और सोशल मीडिया के बड़े स्टार शो का हिस्सा हैं. विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, ईशा गुप्ता, रजत दलाल, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर... लेकिन हर कोई सेफ गेम प्ले कर रहा है. कई मरतबा मेकर्स ने इन्हें खुलकर खेलने को कहा, सलमान ने भी क्लास लगाई. पर कोई असर नहीं. 

Advertisement

विवियन-करण के बीच कोल्ड वॉर है. दोनों एक दूसरे के पीठ पीछे टिप्पणी करते हैं, लेकिन सामने वो भिड़ने से बचते हैं. टास्क को भी घरवाले अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पाते. इस दफा किसी खिलाड़ी में जीतने का जोश भी नहीं दिख रहा. करणवीर-विवियन अपने शो जीतने के दांवे जरूर करते हैं. लेकिन जहां परफॉर्म करने की बारी आती है वहां पीछे हो जाते हैं. फैंस को उम्मीद थी करणवीर खतरों के खिलाड़ी की तरह यहां भी हर खतरे का सामना करेंगे, पर वो अब तक बैकफुट पर चल रहे हैं. लगातार पड़ने वाली डांट के बाद अब वो गेम में क्या करना है इसे लेकर ही कंफ्यूज हो गए हैं.

मेकर्स के मंसूबों पर फैला पानी
हालांकि ऐसा नहीं है मेकर्स ने शो और खिलाड़ियों को रीबूट करने की कोशिश नहीं की. इस बार टास्क अलग और मजेदार हैं. कुछ नया ट्राई किया जा रहा है. लेकिन घरवाले उस मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब नजर आए. हर हफ्ते सलमान आकर विवियन-करणवीर को चार्ज करते हैं, ताकि वो कुछ इनपुट दें. मेकर्स भी दोनों को लड़ाने पर तुले हैं, जिससे ऑडियंस में खलबली मचे.

वाइल्ड कार्ड का भी नहीं दिखा खास दम
शो में दिग्विजय राठी और कशिश कपूर ने आते के साथ तो धमाल मचाया लेकिन अब उनकी एनर्जी भी सुस्त पड़ गई है. दोनों स्क्रीन टाइम पाने के लिए जबरदस्ती की लड़ाई करते दिखते हैं. कशिश-दिग्विजय ने खुद को हाईलाइट करने के लिए विवियन के ग्रुप से पंगा लिया है. लेकिन बार-बार वहीं झगड़ा देख ऑडियंस पक चुकी है. 1 महीने में लोग शो से ऊब चुके हैं. 

Advertisement

देखना होगा आने वाले दिनों में मेकर्स घरवालों को बूस्ट करने और उन्हें सही ट्रैक लाने के लिए क्या करते हैं. खबरें हैं मेकर्स ने किम कर्दाशियां और काइली-केंडल जेनर को शो के लिए अप्रोच किया है. ताकि शो को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर फेम मिल सके.

खैर, फैंस को तो सलमान खान से सहानुभूति है, क्योंकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बावजूद वो शो कर अपनी कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं. लेकिन उनकी डेडिकेशन के बावजूद शो का बंटा धार नहीं हो रहा है. आपको क्या लगता है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement