करण जौहर ने एक्सपोज किया विक्की जैन का गेम, हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- जो अच्छा खेल रहा...

इस वीकेंड करण ने शो की कमान संभाली. वो बेबाक होकर कंटेस्टेंट के गेम की पोल खोलते दिखे. पर इस एपिसोड में उन्होंने सबसे ज्यादा निशाना विक्की और अंकिता को बनाया. पहले उन्होंने मुनव्वर संग दोस्ती को लेकर अंकिता की क्लास लगाई. इसके बाद विक्की के गेम की बात करते हुए उन्हें काफी भला-बुरा कहा.

Advertisement
अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, करण जौहर अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

बिग बॉस टेलीविजन का कंट्रोर्विशयल शो है. हर सीजन बिग बॉस किसी ना किसी कंटेस्टेंट के साथ भेदभाव करते दिखते हैं. कई बार लोग बिना कुछ किए भी शो के विनर बने हैं. जिसके लिए बिग बॉस को काफी ट्रोल भी किया गया है. इस सीजन बिग बॉस विक्की जैन के प्रति ज्यादा रूड नजर रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर, विक्की का गेम एक्सपोज करते दिखे. जिसे लेकर शो के दर्शक काफी नाराज नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

एक्सपोज हुए विक्की 
इस वीकेंड करण ने शो की कमान संभाली. वो बेबाक होकर कंटेस्टेंट के गेम की पोल खोलते दिखे. पर इस एपिसोड में उन्होंने सबसे ज्यादा निशाना विक्की और अंकिता को बनाया. पहले उन्होंने मुनव्वर संग दोस्ती को लेकर अंकिता की क्लास लगाई. इसके बाद विक्की के गेम की बात करते हुए उन्हें काफी भला-बुरा सुनाया. 

करण कहते हैं- अंकिता, विक्की ने आपसे लोगों को साथ लेकर चलने के लिए कहा है. विक्की का मानना है कि शो में आगे बढ़ने के लिए लोगों की जरुरत होगी. इसलिए वो नंबर गेम खेल रहे हैं. इस पर अंकिता कहती हैं कि 'ऐसा नहीं है.' इस बीच विक्की ने अपनी बात रखते हुए कहा- सर गेम में बने रहने के लिए लोगों की जरुरत होती है. यहां हर कोई किसी ना किसी का दोस्त है. बिना दोस्ती के इस घर में कैसे रहा जा सकता है. 

Advertisement

ट्रोल हुए करण 
करण ने वीकेंड का पूरा एपिसोड विक्की को डेडीकेट किया. हैरानी की बात ये भी रही कि उन्होंने कहा कि इस हफ्ते विक्की बॉटम 2 में हैं. एक नहीं, बल्कि कई बार वो विक्की पर निशाना साधते नजर आए. एपिसोड देखने के बाद शो के फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है- सारे कंटेस्टेंट में विक्की सबसे अच्छा गेम खेल रहे हैं. 'टीवी-बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और यूट्यूबर्स के बीच उन्होंने जिस तरह गेम साबित किया. वो किसी ने सोचा भी नहीं था.' 'अगर विक्की गेम जीतने की सोच रहे हैं, तो गलत क्या है?'

कई लोगों ने ये भी 'करण कम से कम यहां भेदभाव करना छोड़ दो.' कुछ फैंस शो को बायकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं. यूजर्स का मानना है कि 'जो लोग अच्छा गेम खेल रहे हैं. उन्हें टारगेट किया जा रहा है. ये कहां का न्याय है.'

आपको भी लगता है क्या कि विक्की के साथ बहुत गलत हो रहा है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement