Bigg Boss 16 Written Update Sunday Episode: शालीन भनोट-टीना दत्ता में हुई बहस, चहकती दिखीं सुम्बुल

बिग बॉस के रविवार के एपिसोड में घर के अंदर काफी उथल-पुथल रही. लव ट्रायंगल भी बनते दिखाई दिए. सौंदर्या के एक एक्ट की वजह से जहां गौतम का दिल टूट गया, वहीं सुम्बुल काफी खुश दिखाई दीं. टीना और शालीन का झगड़ा हुआ लेकिन इसकी वजह क्या रही ये आप जानिए हमारे Written Episode में.

Advertisement
सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट, टीना दत्ता सुम्बुल तौकीर, शालीन भनोट, टीना दत्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

Bigg Boss 16 Written Update: बिग बॉस सीजन 16 के रविवार के एपिसोड में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिले हैं. देख के लग रहा है कि बिग बॉस का असली रंग अब घरवालों पर चढ़ने लगा है. टास्क और घर के कामों को लेकर अब अनबन होती दिखने लगी है. 

छाया रहा टीना शालीन का झगड़ा

सुबह सुबह घर की कैप्टन निमृत सभी को अपने काम समझाती हुई या यूं कहे कि लताड़ लगाती दिखाई दी. उसके बाद सौंदर्या निमृत को बता रही थी कि प्रियंका को बर्तन धोते नहीं बन रहा हैं. सौंदर्या ने गुजारिश की कि उनका काम किसी और सौंप दिया जाए. इस पर निमृत ने मना किया कि बिग बॉस के आदेश के बिना ये नहीं किया जा सकता. 

Advertisement

वहीं टीना दत्ता अभी तक शालीन से नाराज दिख रही हैं. टीना ने इस बात का जिक्र सौंदर्या से भी किया. सौंदर्या ने टीना को सलाह दी कि एक बार बात कर के सब क्लियर कर लो. इसके बाद घर के अंदर टीना शालीन से बात करती दिखाई दीं. उन्होनें शालीन को गौतम के गेम प्लान के बारे में भी जिक्र भी किया. गौतम सौंदर्या पर क्रश होने का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. 

वहीं इस बीच सुम्बुल अकेली बैठी नजर आई. उनके बारे में शिव और स्टैन भी बात करते हुए दिखे. स्टैन ने कहा सब ने सुम्बुल का इस्तेमाल कर उसे अलग कर दिया. वहीं सौंदर्या स्टैन को सलाह देती दिखी कि टीना से दूर रहना. उसकी किसी बात पर विश्वास मत करना. सौंदर्या पूरी तरह से टीना के खिलाफ नजर आई. उन्होंने कहा माइक की वजह से मैं बहुत कुछ कह नहीं सकती, लेकिन समझो मेरी बात को. इसके बाद दोनों फुसफुसा कर बात करने, जिस पर बिग बॉस ने उन्हें टोक दिया. 

Advertisement

टीना और सुम्बुल शालीन की टांग खींचते नजर आए. शालीन सौंदर्या के साथ एक्सर्साइज कर रहे थे. लेकिन उनका ट्रेडमिल नहीं चला. शालीन ने फिर बिग बॉस से शिकायत की और ट्रेडमिल चल गया. इसके बाद टीना ने कहा किस तो बनता है. सौंदर्या ने शालीन को गाल पर किस किया. इस पर टीना ने गौतम की खिंचाई की. सौंदर्या के शालीन को किस करने पर गौतम काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा कि ये कैसी मस्ती होती है. अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. 

वहीं दोपहर में टीना और शालीन सुम्बुल के बारे में बात कर रहे थे. जहां फिर से टीना शालीन की टांग खींचती नजर आईं. उन्होंने कहा कि सुम्बुल तुम पर फिदा है. एक काम करते हैं. मैं आज तुमसे बात ही नहीं करुंगी पूरा दिन, फिर देखना. इसी बीच सुम्बुल आ भी जाती हैं और दोनों बात बदल देते हैं. फिर टीना गौतम के बारे में शालीन को बताने लगती हैं कि वो नाराज हैं तुमसे. शालीन किचन में अर्चना को चिकन बनाने के लिए कहते हैं. अर्चना ने उन्हें कहा कि लास्ट में बनेगा. इस बात पर शालीन नाराज हो गए और सुम्बुल ने कहा मैं बना देती हूं. 

कौन किस पर फिदा

घर में लव स्टोरी भी पनपती दिखाई दे रही है. गौतम सौंदर्या के लिए फाइनली सीरियस दिखाई दिए. शालीन को सौंदर्या के किस करने पर गौतम सबसे बातें क्लीयर करते दिखाई दिए. इस बात पर शालीन और टीना के बीच अनबन भी हो गई. शालीन ने कहा कि टीना ने उन्हें सुम्बुल से बचने के लिए ऐसा करने का सुझाव दिया था. इस पर टीना का कहना था कि शालीन हर बार ऐसा करता है, वो सारी बातें मुझपर डाल देता है. मैंने सिर्फ सौंदर्या नहीं किसी के भी साथ ऐसा करने के लिए कहा था. घर में टीना पर अलगाव होता दिखाई दिया. 

Advertisement

शालीन को किस करने की बात को घर में तूल मिलता दिखा. इस बीच अब्दू ने खबरी वाला काम किया. टीना और गौतम का झगड़ा देख, अब्दू ने आकर साजिद, स्टैन, गोरी को बताया कि गौतम नाराज होकर रूम से निकल गया, और टीना रो रही है. वहीं गौतम और शालीन की बातचीत ने भी अलग मोड़ ले लिया. शालीन यहां कन्हैया के तौर पर दिखाई दिए. गौतम ने शालीन को समझाया कि सुम्बुल की बात छोड़, टीना तुझ पर फिदा है. तू जब भी किसी से बात करता है, या सुम्बुल से बात करता है तो वो जेलेस होती है. टीना भी स्टैन से बोलती दिखीं, कि सुम्बुल कैसे बुलबुल की तरह फुदक रही है. जब से मेरा शालीन से झगड़ा हुआ है तब से बहुत खुश है. 

रविवार के इस एपिसोड में जनता ने भी अपने सवाल घरवालों पर दागे. शालीन के गेम खेलने पर जनता ने सवाल उठाए. वहीं लताड़ भी लगाई. जनता के सवालों पर शालीन ने कहा कि स्टैन को लेकर उन्हें गलत फहमी दूर हुई है, जब से वो घर में आए हैं. वहीं साजिद को लेकर शालीन ने कहा कि वो उम्र और करियर में दोनों बड़े हैं, इसलिए मैंने उन्हें कम्पेटीटर नहीं कहा. निमृत ने जनता के सवालों पर कहा कि आंसू पर कंट्रोल करने की कोशिश करूंगी. लेकिन मैं इसे ताकत मानती हूं. अंकित के प्रियंका के लिए स्टैंड ना लेने पर जनता ने सवाल पूछा. घरवालों ने भी इस बात पर सहमति जताई. बिग बॉस ने प्रियंका को जिम्मेदारी दी कि आप कोशिश करेंगी कि अंकित हजार वर्ड्स हर दिन बोलें. अंकित ने स्टैंड लेने वाली बात पर कहा कि मैं जब आया तो लड़ाई चल रही थी, और मुझे मुद्दा नहीं पता था. 

Advertisement

बना एक और ग्रूप

एक फैन ने अब्दू को लेकर कहा कि आप लोग उन्हें बच्चे की तरह ट्रीट क्यों कर रहे हो. वो भी प्लेयर हैं. घरवालों ने भी इस बात पर सहमति जताई. एक फैन ने सुम्बुल से पूछा कि आप बिग बॉस के घर में स्ट्रॉन्ग नजर नहीं आ रही है. इस पर सुम्बुल ने कहा कि मैं थोड़ा लोनली फील कर रही थी. लेकिन अब मैंने अपना गेम स्ट्रॉन्ग कर दिया है. इसके बाद अब्दू को लेकर अंकित और प्रियंका में कॉन्वर्जेशन हुई. अंकित ने प्रियंका से कहा कि तुम भी उसे छोटा फील कराती हो. इस बात पर प्रियंका को बुरा लगा और कहा कि तुम्हें गलत लगा. घर में एक ग्रूप और बनता दिखाई दिया, जहां साजिद, स्टैन, शिव, अब्दू और गोरी साथ में दिखे. इस ग्रूप में घर के सभी लोगों को लेकर बातें होती रही.

शेखर सुमन की एंट्री 

रविवार के इस एपिसोड में शेखर सुमन की एंट्री हुई. शेखर ने कहा कि घर में लोगों के मुखौटे अब उतरने लगे हैं. घरवालों से भी शेखर ने इंटरैक्ट किया. शेखर ने साजिद के चेहरे पर से पर्दा उठाया. उनकी एरोगेंसी को सामने लाया. उनसे पूछा कि अगर आप वहीं साजिद होते तो क्या करते, इसका एक्ट कर के दिखाया. इसके बाद शेखर ने शालीन को टार्गेट किया. साजिद को टार्गेट करने को लेकर खरी-खरी सुना दी. शेखर ने सुम्बुल को इमली से कनेक्ट किया, और कहा कि ना बड़ी हो पा रही हैं ना बचपना जा रहा है. वहीं अंकित को बुलाते हुए, फिर से उनके गायब रहने पर टॉन्ट मारा. एक पोस्टर तक दिखाया, जिस पर लिखा था कि अंकित को ढूंढने वाले को दो करोड़ का इनाम दिया जाएगा. 

Advertisement

स्टैन के लिए शेखर ने रैप किया और अंकित की तरह चुप ना रहने की सलाह दी. अब्दू को लेकर शेखर ने कहा ये जीएसटी की तरह है, हर जगह परसेंट के तौर पर नजर आ रहा है. इसी तरह शेखर ने बाकि घरवालों की एक्टिंग की, साथ ही खिंचाई भी की. शेखर की खिंचाई करने पर घरवालें हंसते ही रह गए, भले ही उनकी बेइज्जती क्यों ना की गई हो.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement