Abdu Rozik का 'खराब है एंगर, लव स्टोरी है रिस्की'...Video देख हो जाएंगे फिदा

बिग बॉस 16 में लाइमलाइट लूट रहे ताजिकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक का नया वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया है. इस वीडियो में अब्दू हिंदी में गाना गाते दिख रहे हैं. हम डिसक्लेमर दे रहे हैं, वीडियो देख आप उनके क्यूट अंदाज पर फिदा जरूर हो जाएंगे.

Advertisement
अब्दू रोजिक अब्दू रोजिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

बिग बॉस 16 के छोटे-से कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने अपनी क्यूटनेस से सभी का दिल जीत लिया है. भले ही टीवी के इस सबसे बड़े रियलिटी शो में कई बड़े नामचीन सितारों ने हिस्सा लिया हो, लेकिन अब्दू की फैन फॉलोइंग के आगे सब फीके पड़ते दिखाई दे रहे हैं. ताजिकिस्तान के अब्दू कितने टैलेंटेड हैं ये तो किसी से नहीं छिपा है. हाल ही में उनके चाहने वालों को बिग बॉस ने एक ट्रीट दिया है. मेकर्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जहां अब्दू हिंदी में गाना गाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अब्दू का निराला अंदाज
अब्दू की हाइट पर मत जाइएगा. वो भले ही दिखते छोटे हैं, लेकिन काम बड़े-बड़े करते हैं. ताजिकिस्तान के फेमस आर्टिंस्ट अब्दू ताजिकी भाषा में ही गाना गाते हैं. वो ताजिकिस्तान के फेमस सिंगर हैं. जब से बिग बॉस में लोगों ने उन्हें देखा है, उनके दीवाने हो गए हैं. फैंस की इस दीवानगी को देखते हुए मेकर्स ने कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब्दू का एक सॉन्ग वीडियो जारी किया है. आपको जानकार खुशी होगी कि ये गाना अब्दू ताजिकी भाषा में नहीं बल्कि हिंदी में गा रहे हैं. सुने वीडियो...

 

अब्दू ने जीता दिल
कलर्स टीवी पर इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन दिया गया- ''क्यूटनेस का ये हैं दूसरा नाम, दिल चुराना है इनका काम.'' अब सही ही तो लिखा है. अब्दू की क्यूटनेस के लोग दीवाने हुए जा रहे हैं, वीडियो में भी अब्दू गाते दिख रहे हैं. ''तेरे बाजो दिल हुआ दीवाना...लुट गए साजना जी ओ...ओ...ओ...'' अब्दू इस गाने को गाते हुए बेहद ही प्यारे लग रहे हैं. उनका अंदाज इतना जुदा लग रहा है कि आप भी दिल दे बैठेंगे. ब्लैक हैट, चमकदार ब्लेजर, सफेद शर्ट पहने अब्दू काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनके एक्सप्रेशन भी बिल्कुल उनकी तरह ही जुदा है. 

Advertisement

बिग बॉस में तो अब्दू धमाल मचा ही रहे हैं. वो घर के सबसे लवेबल कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे हैं. आपको शायद ही ध्यान हो कि अब्दू भारत के ग्रेट म्यूजिशियन एआर रहमान के साथ भी गाना गा चुके हैं. एआर रहमान के साथ मुस्तफा मुस्तफा गाने पर स्टेज पर ग्रूव कर चुके हैं.  

अब्दू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है. अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर उन्होंने बताया कि उनके घर की छत से पानी टपकता था. अब्दू को छोटी हाइट की वजह से भी उन्हे काफी यातनाएं झेलनी पड़ी थी. इसी वजह से वो पढ़ाई भी नहीं कर पाए. पहचान मिलने के बाद उनके जीवन में बदलाव आया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement