बिग बॉस 15 के हिट शो को लगता है किसी की नजर लग गई है. शो पहले से ही टीआरपी की लिस्ट में बुरी तरह पिछड़ गया है और अब शो के मेकर्स को एक ओर झटका लग गया है. शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रहे अभिजीत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद लास्ट मोमेंट पर उनकी एंट्री कैंसिल कर दी गई है.
शो में शामिल नहीं होंगे अभिजीत
अभिजीत रश्मि देसाई और देवोलीना के साथ बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले थे और कुछ दिन से क्वारंटाइन में थे. लेकिन अभिजीत की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में अभिजीत अब शो में एंट्री नहीं करेंगे.
अभिजीत की जगह राखी सावंत लेंगी शो में एंट्री
अभिजीत तो शो में एंट्री करने से पहले ही बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब मेकर्स ने राखी सावंत को घर में भेजने का फैसला किया है. राखी अब देवोलीना और रश्मि देसाई के साथ बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी और अपने एंटरटेनमेंट का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगी.
Pooja Hegde ने मालदीव में लिए Scuba Diving के मजे, व्हाइट मोनोकनी में समंदर के अंदर दिए पोज
उर्फी ने कंफर्म की शो में राखी की एंट्री
शो में राखी सावंत की एंट्री को उनकी फ्रेंड और बीबी ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने भी कंफर्म कर दी है. उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राखी सावंत की फोटो शेयर करके लिखा है- राखी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर रही हैं. अब आएग मजा.
राखी की वजह से देवोलीना और रश्मि की एंट्री में हुई देरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी इस समय क्वारंटाइन में हैं और वो अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद ही शो में रश्मि और देवोलीना के साथ ही एंट्री करेंगी. रश्मि और देवोलीना की एंट्री में भी इसलिए देरी हो गई है, क्योंकि वो अब राखी का क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने पर ही एक्ट्रेस के साथ शो में शामिल होंगी.
aajtak.in